भोजपुरी सिनेमा में जब स्क्रीन की फेवरेट जोड़ी की बात आती है तो इसमें खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का नाम जरूर आता है। उनके अफेयर और ब्रेकअप से हर कोई वाकिफ है। दोनों की पर्सनल लाइफ जगजाहिर है। खेसारी और काजल अब साथ नहीं हैं, लेकिन एक्टर अब टीवी की फेमस एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ अपनी ऑनस्क्रीन जोड़ी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। दोनों ने साथ में कई म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में साथ काम कर स्क्रीन पर धमाच मचाया है। अफेयर की खबरें भी कम नहीं रही है। ऐसे में अब आकांक्षा ने खेसारी की पोल खोल दी है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
दरअसल, खेसारी लाल यादव के फैन क्लब से आकांक्षा पुरी का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं। इसमें वो खेसारी लाल के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात कर रही हैं और कहती हैं कि उन्होंने आज तक उनसे ज्यादा कंजूस अपना दोस्त नहीं देखा। एक्ट्रेस दावा करती हैं कि वो कभी अपनी जेब से एक रूपया भी नहीं खर्च करते हैं। कॉफी तक को स्पॉन्सर करते हैं।
आकांक्षा पुरी ने खेसारी लाल को क्यों कहा ‘कंजूस’?
पॉडकास्ट में आकांक्षा पुरी के सामने खेसारी लाल का नाम लिया जाता है और वो इस पर उन्हें कंजूस का टैग देती हैं और कहती हैं, ‘एक कॉफी तक अपनी जेब से नहीं पिलाते। मैंने उनसे कंजूस दोस्त मेरा लाइफ में नहीं देखा। मुझे लगता है वो एक कॉफी पिलाने के लिए भी अपने साथ एक स्पॉन्सर रखते हैं। उनके साथ एक स्पॉन्सर हमेशा चलते हैं। उनकी टीम में तीन-चार लोग हैं, जो उनकी कॉफी के बिल, फ्लाइट के टिकट्स और कपड़े के बिल…सब देने के लिए उनके पास दोस्त बहुत अच्छे हैं। सब उनके स्पॉन्सर्स हैं। फ्लाइट के टिकट से लेकर जूते, कपड़े तक…मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कभी एक रूमाल तक खरीदा होगा। उनसे बड़ा कंजूस मैंने तो नहीं देखा।’
आकांक्षा ने पवन सिंह को बताया ‘हॉट’
इसके साथ ही आकांक्षा पुरी का इसी पॉडकास्ट एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पवन सिंह के नाम पर उन्हें ‘हॉट’ का टैग देते हुए नजर आ रही हैं। वो कहती हैं, ‘उनकी वाइब बहुत अलग है तो…उनके साथ मैंने बहुत कम काम किया है। एक ही दो सॉन्ग किए हैं तो उनका ऑरा ना बहुत अलग है। वहां ऐसा नही होता है कि कुछ भी बोल दूं या फिर कुछ भी कर दूं। क्योंकि वो पवन जी हैं। अब खेसारी जी के साथ दोस्ती वाली वाइब है तो मैं कुछ भी बोल सकती हूं। सेम एज के हैं तो मजाक मस्ती भी हो जाती है। लेकिन, पवन जी के साथ…थोड़ा ऑरा ही उनका ऐसा है कि वाव…वो जब सेट पर आते हैं तो लगता है कि कोई आया है।’