Ajay Devgn Net Worth: बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन का आज 56वां जन्मदिन है और फैंस उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। अजय देवगन ने 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और पहली फिल्म ने ही उन्हें स्टार बना दिया था। इसके बाद कामयाबी उनके कदम चूमने लगी, वो बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर बन गए। अजय देवगन ने कई फिल्मों में काम किया और आज भी कर रहे हैं। मगर क्या आपको पता है कि अजय एक्टर होने के साथ-साथ एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं। जी हां! वो एक या दो नहीं, बल्कि 7 कंपनियों के मालिक हैं, इनमें उनका प्रोडक्शन हाउस भी शामिल है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके बिजनेस और नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं।

प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं अजय देवगन

अजय देवगन एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ अच्छे प्रोड्यूसर भी हैं। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम देवगन फिल्म्स है। इस प्रोडक्शन हाउस का नाम पहले देवगन FFilms था। इस कंपनी को 2000 की शुरुआत में शुरू किया गया था।

विजुअल इफेक्ट कंपनी चलाते हैं अजय देवगन

एक्टर, प्रोड्यूसर के अलावा अजय देवगन अपनी विजुअल इफेक्ट कंपनी भी चलाते हैं, जो मुंबई में है और इसका नाम NY VFXWaala है। बताया जाता है कि अजय देवगन ने अपनी कंपनी का नाम दोनों बच्चों न्यासा और युग के नाम पर रखा है।

अजय देवगन चलाते हैं मल्टीप्लेक्स सीरीज कंपनी

अजय देवगन एक मल्टीप्लेक्स चेन NY Cinema के मालिक भी हैं। इसकी शुरुआत साल 2017 में की गई थी, ये सिंगल स्क्रीन थिएटर चेन है। इस चेन के पहले मल्टीप्लेक्स चेन को दिल्ली एनसीआर में शुरू किया गया था।

रियल स्टेट बिजनेस के हैं मालिक

अजय देवगन रियल स्टेट बिजनेस भी चलाते हैं। वो मुंबई में कॉमर्शियल और रेसिडेंशियल स्पेस खरीदा है और उनकी कंपनी का नाम ADI बताया गया है। उन्होंने सा 2010 में कंस्ट्रक्शन बिजनेस में एंट्री की थी।

चैरिटी फाउंडेशन भी चलाते हैं अजय

अजय देवगन चैरिटी में भी आगे हैं। वो ना केवल चैरिटी करते हैं, बल्कि उन्होंने एक चैरिटेबल फाउंडेशन की शुरुआत भी की थी। साल 2019 में अजय देवगन ने काजोल और अपनी मां वीना देवगन के साथ इसकी स्थापना की थी।

सोलर प्रोजेक्ट का भी है बिजनेस

अजय देवगन के एक सोलर प्रोजेक्ट चलाने की भी खबर है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2013 में अजय देवगन ने गुजरात के चरनका में एक अल्ट्रा मॉडर्न सोलर पार्क में बड़ा इन्वेस्टमेंट किया था। ये प्रोजेक्ट उन्होंने रोहा ग्रुप और प्रोड्यूसर कुमार मंगत के साथ शुरू किया था।

पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल में भी किया निवेश

अजय देवगन ने पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल में भी निवेश किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कंपनी में अजय देवगन के इस कंपनी में 1 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं, जिसके लिए देवगन ने 2.74 करोड़ रुपये निवेश किए थे।

अजय देवगन की नेटवर्थ

अजय देवगन की संपत्तियां मुंबई, लंदन और उसके बाहर फैली हुई हैं। उनका मुंबई स्थित घर, जुहू में एक अलीशान बंगला है। अजय देवगन के घर के अंदर हर तरह की सुविधा है। अजय देवगन का बंगला, जिसका नाम शिवशक्ति है, मुंबई के सबसे पसंदीदा इलाकों में से एक जुहू में स्थित है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बंगले की कीमत 60 करोड़ रुपये है।

मिंट और फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 427 करोड़ रुपये है, अभिनेता के पास रियल एस्टेट से लेकर लग्जरी ऑटोमोबाइल तक निवेश का एक अच्छा-खासा पोर्टफोलियो है।

कार कलेक्शन

अजय देवगन लग्जरी कारों के शौक के लिए जाने जाते हैं और उनके गैराज में हाई-एंड गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है। उनके पास रोल्स रॉयस कलिनन, मर्सिडीज-मेबैक GLS600, मासेराटी क्वाट्रोपोर्टे और रेंज रोवर वोग है।