Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय और सलमान खान के अफेयर की दास्तां काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रही है। दोनों के रोमांटिक रिश्ते में कड़वाहटक की वजह से ऐश्वर्या ने सलमान खान से रिश्ता तोड़ लिया था। ऐश्वर्या ने सलमान पर आरोप लगाया था कि सलमान उनके लिए ओवरपोजेसिव हैं और उनके साथ मारपीट भी करते हैं। ऐश्वर्या ने ये सारी बातें एक इंटरव्यू में कही थीं। ऐसे में सलमान और ऐश्वर्या अलग हो गए थे। वहीं सलमान खान के भाई सोहेल खान ने इस इंटरव्यू को देखने के बाद ऐश्वर्या की बातों पर तगड़ा रिएक्शन दिया था।
सोहेल ने कहा था- ‘अब वह पब्लिक में रो रही है (ऐश्वर्या राय)। जब वो हमारे घर में आती थी, सलमान के साथ घूमती थी। हमारी फैमिली बनकर रहती थी तब उसे इस रिलेशनशिप का अंदाजा नहीं हुआ था? नहीं हुआ था। इसी से ही सलमान इनसिक्योर हुआ। वह जानना चाहता था कि वह उसे कितना चाहती है। लेकिन उसने कभी उसे इस बात का अहसास नहीं कराया।’ सोहेल ने आगे कहा था- ‘ऐश्वर्या राय लगातार सलमान खान से टच में है अभी भी वह फोन पर एक दूसरे से संपर्क में हैं। इसी बात से विवेक परेशान है।’
बता दें, सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच विवेक ओबेरॉय के आने से दूरियां बढीं। ऐश्वर्या का आरोप था- ‘वह मेरे को-स्टार्स के साथ मेरे अफेयर होने की बात करता था। मुझपर नजर रखता था। वह कहता था कि मैं अभिषेक बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक सभी के साथ थी। वह वक्त था जब सलमान ने मेरे साथ हाथापाई भी की। ये तो शुक्र है कि मुझे जख्म नहीं हुए।’ तो वहीं सलमान खान ने ऐश्वर्या राय पर हाथ उठाने को लेकर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने ऐश्वर्या पर हाथ नहीं उठाया है।
बता दें, इसके बाद एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के साथ 20 अप्रैल साल 2007 में शादी कर ली थी। अभिषेक और ऐश्वर्या ने इस बीच साथ में कई फिल्मों में काम किया। ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, धूम, ‘उमराव जान’, ‘कुछ न कहो’ और रावन जैसी फिल्मों में ऐश्वर्या और अभिषेक की कैमेस्ट्री देखने को मिली थी। इसके बाद अब ऐश-अभिषेक एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आ सकते हैं। खबरें हैं कि ये कपल फिल्म ‘गुलाब-जामुन’ फिल्म में साथ दिखाई दे सकते हैं।