बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों के तलाक की अफवाहें बी-टाउन के गलियारों में सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि, कपल ने इस बार में खुद कोई बयान नहीं दिया है और न ही कभी इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या ने अपने नाम से ‘बच्चन’ सरनेम हटा दिया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर इस खबर की सच्चाई क्या है।

ऐश्वर्या राय ने हटाया ‘बच्चन’ सरनेम?

पिछले काफी समय से देखा जा रहा है कि अभिषेक-ऐश्वर्या कहीं भी साथ में दिखाई नहीं दे रहे हैं। अनंत-राधिका की शादी में भी ऐश ‘बच्चन परिवार’ के साथ दिखाई नहीं दी थीं। वहीं, बेटी आराध्या के जन्मदिन पर पिता कहीं नजर नहीं आए। ऐसे में लगातार यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही अलग होने वाले हैं। हालांकि, कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग शेयर करते हुए इन खबरों का खंडन किया था, लेकिन अब फिर कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से दोनों के तलाक की अफवाहों ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है।

‘अलग होने और लाइफ में…’, ऐश्वर्या राय और अभिषेक के तलाक की अफवाहों पर पहली बार आया अमिताभ बच्चन का रिएक्शन, बोले- मुझे सोसाइटी में…

दरअसल, हाल ही में ऐश्वर्या राय ने दुबई में हुए इवेंट ‘ग्लोबल वुमन फोरम 2024’ में शिरकत की थी। यहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर बात की। जब एक्ट्रेस स्टेज पर आईं, तो स्क्रीन पर नाम फ्लैश हुआ, जहां ऐश्वर्या राय- इंटरनेशनल स्टार लिखा हुआ था। ऐसे में अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और यह चर्चा हो रही है कि एक्ट्रेस ने अपने नाम से ‘बच्चन’ सरनेम हटा दिया है।

क्या है वीडियो का सच

बता दें कि दुबई इवेंट में सिर्फ एक्ट्रेस के ऑफिशियल नाम का इस्तेमाल किया गया है। इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने अपने नाम से ‘बच्चन’ सरनेम हटा दिया है। ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं, क्योंकि ऐश्वर्या राय के इंस्टाग्राम पेज पर अभी भी ऐश्वर्या राय बच्चन ही लिखा हुआ है। सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री सिर्फ एक शख्स को फॉलो करती हैं और वो कोई और नहीं, बल्कि अभिषेक बच्चन ही हैं। ऐसे में वायरल हो रही ये खबर झूठ है।

बता दें कि हाल ही में अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के प्रमोशन के दौरान इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय की तारीफ की थी। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।