ऐश्वर्या राय की भाभी और मशहूर ब्यूटी इन्फ्लुएंसर श्रीमा राय की शादी एक्ट्रेस के बड़े भाई आदित्य राय से हुई है। श्रीमा अक्सर अपने परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसमें उनकी सास और ऐश्वर्या की माँ वृंदा राय भी शामिल हैं, मगर उनके इंस्टाग्राम पर कभी ऐश्वर्या के साथ कोई तस्वीर नहीं रहती है। उन्हें इसे लेकर ट्रोल भी किया गया। एक यूजर ने जब उनसे सवाल किया कि उनके किसी पोस्ट में ऐश्वर्या या उनकी बेटी की फोटो क्यों नहीं होती है तो जवाब में श्रीमा ने कहा कि उनकी प्रोफाइल में हमारी फोटो भी नहीं होती है। लेकिन अब बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी और मशहूर ब्यूटी इन्फ्लुएंसर श्रीमा राय ने एक्ट्रेस के साथ अपने रिश्ते को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर उठे विवाद पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। विवाद तब शुरू हुआ जब रेडिट पर कुछ यूजर्स ने दावा किया कि श्रीमा अपनी ननद ऐश्वर्या या उनकी बेटी आराध्या को लेकर कोई पोस्ट नहीं करती हैं और दोनों के बीच तनावपूर्ण संबंधों को लेकर अफवाहें भी सामने आईं।
हालांकि, श्रीमा ने बताया कि ऐश्वर्या के साथ उनका रिश्ता अच्छा है, मगर वो ऐश्वर्या या अपनी भतीजी आराध्या के बारे में पोस्ट इसलिए नहीं करती हैं क्योंकि वह चाहती हैं कि “लोग मुझे मेरे लिए देखें।” हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट में, श्रीमा ने एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “कभी जलन नहीं। कोई डर नहीं। कोई कॉम्पटीशन नहीं। मुझे मेरी ब्लेसिंग मिली है।” इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह अपने फॉलोवर्स को प्रेरित करने के लिए नियमित रूप से पॉजिटिव कोट्स शेयर करती हैं।
पहले एक बड़े स्टेटमेंट में, श्रीमा ने अपनी वर्किंग बैकग्राउंड को स्पष्ट करते हुए कहा था, “ब्लॉगर बनने से पहले, मैंने कई सालों तक वेल्थ मैनेजमेंट में काम किया। मैं मिसेज इंडिया ग्लोब 2009 भी रह चुकी हूँ। मैंने अपने करियर को बनाने के लिए कभी किसी के नाम का इस्तेमाल नहीं किया। एक महिला के रूप में, मुझे अपनी स्वतंत्र उपलब्धियों पर गर्व है और मैं किसी को भी इसे कमतर नहीं आंकने दूँगी।”
श्रीमा के सोशल मीडिया पोस्ट से उनकी निजी जिंदगी की झलक भी सामने आई है। एक पुराने फेसबुक पोस्ट में, उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने पति आदित्य राय से डिनर पार्टी में मिलीं।
श्रीमा ने हाल ही में ऐश्वर्या की भाभी श्वेता बच्चन द्वारा भेजे गए फूलों के गुलदस्ते की तस्वीर भी पोस्ट की। हालांकि विवाद इससे भी काफी बढ़ गया, क्योंकि जो कभी ऐश्वर्या को लेकर कोई पोस्ट नहीं करतीं उनकी ननद श्वेता को थैंक्यू कहते हुए स्टोरी लगाना ऐश के फैंस को पसंद नहीं आया।
ब्यूटी इन्फ्लुएंसर श्रीमा राय के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।