Aishwarya Rai Net Worth: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम हैं। आज भले ही वह फिल्मों में एक्टिव न हो, लेकिन अक्सर उनकी चर्चा होती रहती हैं। कुछ समय पहले तक वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। सोशल मीडिया पर उनकी और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों ने काफी तूल पकड़ा। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस पर रिएक्ट नहीं किया, लेकिन कई इवेंट्स में वह एक साथ नजर आए और बिना कुछ कहे ही उन्होंने अफवाहों को खारिज कर दिया।
अब ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं। उन्होंने साल 1997 में फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और बी-टाउन की सबसे फेमस हस्तियों में शामिल हो गई। अपने सफल अभिनय करियर की बदौलत उन्होंने न सिर्फ फेम हासिल किया, बल्कि अपार संपत्ति भी हासिल की। हाल ही में उनकी नेट वर्थ सामने आई है और अब वह 900 करोड़ की मालकिन बन गई हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इसी के साथ ऐश्वर्या भारत की दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। चलिए जानते हैं कि वह कहां से कमाई करती हैं।
सलमान खान को शो में बुलाना कपिल शर्मा को पड़ा महंगा, लॉरेंस गैंग ने कहा- अब मुंबई की बारी
कहां से होती है ऐश्वर्या राय की कमाई
फोर्ब्स के अनुसार, ऐश्वर्या राय की कुल संपत्ति अब 900 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। वहीं, न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या की वित्तीय समझ और ब्रांड वैल्यू ने उनकी नेट वर्थ को पहले से काफी बढ़ा दिया। वह एक फिल्म के लिए लगभग 5-10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से 6-7 करोड़ रुपये कमा लेती हैं।
ऐश्वर्या राय की प्रॉपर्टी
रियल एस्टेट की बात करें, तो उनके पास कई आलीशान प्रॉपर्टी हैं। वह फिलहाल मुंबई के बांद्रा के एक बंगले में रहती हैं, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। इसके अलावा उनके पास दुबई के सैंक्चुअरी फॉल्स में जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स में भी एक शानदार विला है, जो उनके आलीशान लाइफस्टाइल के शौक को दिखाता है, जिसकी कीमत भी करोड़ों में हैं।
एक्ट्रेस के पास है करोड़ों की लग्जरी कारें
ऐश्वर्या राय बच्चन को भी लग्जरी कारों का शौक है और उनके पास ऑडी, रोल्स रॉयस फैंटम, रोल्स रॉयस घोस्ट, मर्सिडीज जैसी कई लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में हैं। बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने पिछले 7 सालों में दो फिल्में की है, जिसमें से एक साल 2018 में ‘2.0’ आई थी और दूसरी साल 2022 में आई ‘पोन्नियिन सेल्वन: I’ थी।
मुश्किल घड़ी में बॉडीगार्ड शेरा को सहारा देते दिखे सलमान खान, कैंसर से हुई पिता की मौत