Aishwarya Rai Rani Mukerji Fight: बॉलीवुड की माया भी काफी निराली है। कब दो अभिनेत्रियां बेस्ट फ्रेंड बन जाएं या फिर दुश्मन, इसका अंदाजा तो किसी को भी नहीं होता है। ऐश्वर्या राय बच्चन और रानी मुखर्जी भले ही आज दोस्त न हो, लेकिन एक वक्त ऐसा था कि दोनों 45 दिनों के लिए एक साथ वर्ल्ड टूर पर गई थीं। आज भी कई लोगों के जहन में सवाल है कि आखिर इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच ऐसा क्या हुआ कि दोस्ती में दरार आ गई? बता दें कि रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या की दोस्ती टूटने का कारण बनी थी- शाहरुख खान की एक फिल्म। जिसके बाद लोगों अभिनेत्रियों की गहरी दोस्ती टूट गई थी। हालांकि रानी और ऐश्वर्या की लड़ाई से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो को देखने से पता लगता है कि रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच कितनी गहरी दोस्ती थी। वीडियो में रानी कहती हुई नजर आ रही हैं, ”ऐशू मां आपको पता है न कि मैं आपको प्यार करती हूं। मुझे माफ कर दो कि मैं शो के लिए नहीं आ सकी क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। आपको तो पता है कि मैं हमेशा बीमार रहती हूं, इस वजह से दिल्ली नहीं आ सकी। मैं सिर्फ आपको बताना चाहती हूं कि मैं आपको प्यार करती हूं, आप मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं। मैं आपसे प्यार करती हूं ऐशू मां। मैं सिर्फ आपसे एक बात बोलना चाहती हूं कि हम हमेशा दोस्त रहेंगे। ढ़ेर सारा प्यार।” रानी के इस क्यूट मैसेज को देखने के बाद ऐश्वर्या राय ने भी उनकी तारीफ की थी।
हालांकि रानी और ऐश्वर्या की दोस्ती सिर्फ ‘चलते-चलते’ फिल्म के पहले तक ही बरकरार रही। दरअसल दोनों अभिनेत्रियों के बीच बात उस वक्त बिगड़ गई, जब ऐश्वर्या को शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘चलते-चलते’ से रिप्लेस कर दिया गया था। ऐश्वर्या की जगह किंग खान ने रानी मुखर्जी की एंट्री फिल्म में करा दी थी। इसके पीछे का कारण है ऐश्वर्या और सलमान खान का झगड़ा। बताया जाता है कि एक दिन ‘चलते-चलते’ के सेट पर ब्रेकअप के बाद सलमान खान ने काफी हंगामा किया था। जिसके बाद शाहरुख खान शूटिंग में किसी भी तरह का ड्रामा नहीं चाहते थे और उन्होंने ऐश्वर्या को रानी से रिप्लेस कर दिया था।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)
