मुंबई। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने मंगलवार को 16वें मुंबई फिल्मोत्सव का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह मौका दिया जाना उनके लिए सम्मान की बात है।

फिल्मोत्सव के शुभारंभ के बाद ऐश्वर्या ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आयोजन करने वाली टीम और उस हर शख्स को शुक्रिया, जिन्होंने मुझे यह सुअवसर दिया। मैं जानती हूं कि कितना बड़ा आयोजन होने जा रहा है और इसका शुभारंभ करने का दायित्व निभाना कितने सम्मान की बात है।

मैं उनके दृढम्विश्वास को महसूस कर रही हूं, जिन्होंने इस उत्सव को झंडी दिखाने का मुझे मौका दिया। आज यहां खड़ी होने में मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं और इसके साथ ही मैं 16वें मुंबई फिल्मोत्सव शुरू होने की घोषणा करती हूं।’’

फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में ऐश्वर्या, हेलेन और कैथरीन डेन्यूव विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित थीं। इस अवसर पर हेलेन और कैथरीन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सरफराज किया गया।

देश की आर्थिक राजधानी में 16वां मुंबई फिल्मोत्सव 21 अक्टूबर तक चलेगा।