Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेकऑफ करते समय क्रैश हो गई। इस फ्लाइट में 230 यात्री और 12 कैबिन क्रू सवार थे। DGCA की जानकारी के अनुसार, एअर इंडिया B787 ड्रीमलाइनर एयरक्रॉफ्ट ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरी और वह टेक ऑफ के पांच मिनट बाद ही क्रैश हो गई। अब इस पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है और दुख जाहिर किया है।
परिणीति चोपड़ा ने शेयर किया पोस्ट
परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, “आज एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों की फैमिली के दर्द की कल्पना नहीं की जा सकती। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।”
कपिल शर्मा शो में वापसी से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने रखी थी शर्त, अर्चना पूरन सिंह की नौकरी छीनने…
जान्हवी कपूर ने भी जताया दुख
जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं। ऐसी त्रासदियों का दर्द शब्दों में बयां करना असंभव है। मैं यात्रियों, क्रू और आज रात जवाब का इंतजार कर रहे प्रत्येक परिवार के लिए गहराई से प्रार्थना कर रही हूं।”

सनी देओल ने जाहिर किया दुख
अहमदाबाद विमान हादसे की घटना पर सनी देओल ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया। एक्टर ने लिखा, “अहमदाबाद में विमान हादसे की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। मैं पूरे दिल से जीवित बचे लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं- वह मिल जाएं और उन्हें वह देखभाल मिले जिसकी उन्हें जरूरत है। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवारों को इस अकल्पनीय समय में शक्ति मिले।”
रितेश देशमुख ने भी किया ट्वीट
रितेश देशमुख ने अपने पोस्ट में लिखा, “अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की दुखद खबर सुनकर मैं पूरी तरह से टूट गया हूं और सदमे में हूं। मेरी संवेदनाएं सभी यात्रियों, उनके परिवारों और जमीन पर प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। इस बेहद कठिन समय में मैं उन सभी के लिए प्रार्थना करता हूं।”
अक्षय कुमार ने किया ये पोस्ट
अक्षय कुमार ने लिखा, “एयर इंडिया दुर्घटना की खबर सुनकर स्तब्ध और स्पीचलेस हूं । इस समय सिर्फ प्रार्थनाएं हैं।”
दिशा पटानी ने किया ये पोस्ट
दिशा पाटनी ने एक्स हैंडल पर लिखा, “अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बारे में सुनकर दिल टूट गया। उम्मीद है कि कुछ लोग जिंदा बच गए होंगे और उन्हें समय पर मदद मिल जाएगी। इस हादसे में मारे गए सभी लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं, जो लोग मारे गए हैं उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवारों को इस त्रासदी का सामना करने की हिम्मत मिले।”
शाहरुख, सलमान की तरह अब एक्शन करते दिखेंगे आमिर खान, साउथ डायरेक्टर संग मिलाया हाथ