अभिनेता कमाल आर खान अक्सर अपने बयानों और ट्वीट को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। बॉलीवुड के अभिनेत्रियों और अभिनेताओं के साथ ही KRK नेताओं पर भी चुटकी लेने से गुरेज नहीं करते। अब उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसा है, साथ ही गुजरात दंगे के मामले में अहमद पटेल का नाम आने पर SIT पर भी चुटकी ली है।
कमाल आर खान ने एक ट्वीट कर लिखा कि “Gujarat दंगों की जांच करने वाली SIT को 20 साल के बाद आज ये पता चला कि दंगों की साजिश रचने वाला कोई और नहीं, बल्कि अहमद पटेल था और उनकी बॉस सोनिया गांधी जी थी! अहमद जी का तो इन्तकाल हो चुका है! अब तो सफाई भी नहीं दे सकते!’
इतना ही नहीं, KRK ने पीएम मोदी का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि ‘विपक्ष के लोग मुझे खून का दलाल कहते हैं। इनके प्रेम की डिक्शनरी से मेरे लिए गद्दाफी, मुसोलिनी, हिटलर ऐसे शब्द भी चलते रहते हैं। मानसिक रूम से बीमार बताया, नीच आदमी बताया, निकम्मा, नशेड़ी, औरंगजेब से भी कूर तानाशाह, अनपढ़, गंवार, नमकहराम, नालायक बेटा, तुगलक न जाने क्या क्या बताया है।’ ये वीडियो शेयर कर KRK ने लिखा कि ‘नहीं सर, ऐसा नहीं होना चाहिए, गलत बात है।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं : विक्रम मेहता नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अहमद पटेल जिंदा नहीं है इसलिए तड़ीपार के निर्देश पर सोनिया गांधी पर आरोप लगाने के लिए एसआईटी नए तरीके का आविष्कार कर रही है।’ अनिल धोले नाम के यूजर ने लिखा कि ‘KRK भाई,आप भी बेरोजगार न होते हुए भी भारत से दुबई भाग गये हैं। इसकी भी जांच हो सकती है?”
अब्दुल लतीफ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाजपा वाले सारे दूध के धुले हुए हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मरने के बाद अहमद पटेल का नाम सामने ला रहे हैं, मजाक बना दिया है पूरे सिस्टम का!’ सैम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘किसी भी इंसान को अपने बारे में सबसे ज्यादा पता होता है।’
बता दें कि एसआईटी ने तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका का विरोध करते हुए दावा किया है कि अहमद पटेल ने तत्कालीन बीजेपी सरकार को गिराने की साजिश के लिए सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को 30 लाख रुपये दिए थे। इस खुलासे के बाद भाजपा, कांग्रेस पर हमलावर है और कांग्रेस इस दावे को सिरे से खारिज कर रही है।