बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्मी दुनिया में उनसे जुड़े किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं। शाहरुख ने हिंदी सिनेमा के ज्यादा दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है। एक ऐसे अभिनेता भी है, जिनके साथ एक फिल्म में काम करने के बाद उनकी बातचीत बंद हो गई थी। आईए इस किस्से के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। गदर 2 की सफलता के बाद उनकी पाइपलाइन में कई बड़ी-बड़ी फिल्में हैं। बॉलीवुड के दमदार एक्शन एक्टर सनी देओल ने रोमांस के बादशाह शाहरुख के साथ एक फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। इसके बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी और कई साल तक दोनों ने बातचीत भी नहीं की थी।

शाहरुख खान के फैंस उन्हें रोमांटिक किरदार में ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन अभिनेता ने डर मूवी में खलनायक की भूमिका निभाई थी। दमदार एक्टिंग की बदौलत उन्होंने विलेन के किरदार में भी लोगों को दीवाना बना दिया था। उनका किरदार एक सनकी प्रेमी का था, जो किरण (जूही चावला) से मोहब्बत करता है और उसे पाने के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार होता है। इस फिल्म को रिलीज हुए 32 साल पूरो हो गए हैं। इस मौके पर अनुपम खेर ने फिल्म का एक पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

यह भी पढ़ें: ‘गजब है यीशु की महिमा’- क्रिसमस से पहले वायरल हुआ भोजपुरी में बना ये गाना, लाखों में मिले हैं व्यूज

बता दें कि साल 1993 में रिलीज हुई डर मूवी को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। अनुपम खेर ने फिल्म में किरण के भाई का किरदार निभाया था। इस मूवी का जिक्र होते ही शाहरुख का पॉपुलर डायलॉग ‘क… क… क… किरण’ लोगों को याद आ जाता है। रोचक बात यह है कि मूवी में शाहरुख के किरदार को सनी देओल के रोल से ज्यादा पसंद किया गया था, और रिपोर्ट में दावा किया जाता है कि इस वजह से सनी पाजी कई साल तक शाहरुख से नाराज रहे थे। हालांकि, अब दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है।