आईपीएल फाइनल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 17 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसका मुकाबला प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स के साथ था। एक्ट्रेस को भी टीम से काफी उम्मीदें थीं लेकिन, जीत आरसीबी की किस्मत में थी। इस जीत के बाद विराट कोहली मैदान में ही रो पड़े थे। उनका ये भावुक पल वीडियो में कैद हो गया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्रिकेटर ने इस जीत का श्रेय भी पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया है। इन सबके बीच मनोज मुंतशिर ने विराट कोहली की तारीफ की है। उनका भावुक पल का वीडियो एक्स पर शेयर कर ताली बजाई है।

मनोज मुंतशिर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने एक्स पर उनका भावुक पल वाला वीडियो शेयर किया है। इसे साझा करने के साथ ही राइटर ने लिखा, ‘मुद्दत के बाद उसने जो की लुत्फ़ की निगाह, जी खुश तो हो गया मगर आंसू निकल पड़े, कभी सोचा नहीं था अपने चैंपियन को रोते देखकर मैं खुशी से तालियां बजाऊंगा। 18 साल जो आंखों में इंतजार करते रहे, उन आंसुओं की बधाई।’

आपको बता दें कि आरसीबी ने 17 साल बाद आईपीएल 2025 जीतकर इतिहास रचा है। ये पल विराट कोहली के लिए काफी भावुक कर देने वाला था। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि जब आरसीबी जीतती है तो उनकी आंखों से आंसू छलक जाते हैं। वहीं, जब ग्राउंड में अनुष्का आती हैं तो वो उन्हें गले लगा लेती हैं। रोते हुए विराट कोहली को वो गले लगाकर संभालती हैं। दोनों एक-दूसरे को किस भी करते हैं। ये पूरा पल कैमरे में कैद हो गया। इस भावुक को देखकर विराट के प्रशंसकों की भी आंखें भर आई।

इन सेलेब्स ने दी आरसीबी को जीत की बधाई

आरसीबी की जीत के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली को बधाइयों का तांता लग गया। इस कड़ी में बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं, जिन्होंने जीत हासिल की। इसमें अमिताभ बच्चन, सोनू सूद, अलू गोनी, इला अरुणा, अनन्या पांडे, अल्लू अर्जुन, रणवीर सिंह जैसे अन्य स्टार्स के नाम शामिल हैं, जिन्होंने विराट के इस जीत के जश्न को सेलिब्रेट किया और खुशी से झूमकर बधाई दी।

IPL 2025: मायूस चेहरा, नम आंखें, हार के बाद इमोशनल दिखीं प्रीति जिंटा, विराट ने अनुष्का शर्मा को दिया जीत का क्रेडिट