विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की हर जगह तारीफ हो रही है। फिल्म को 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा चुका है। इसे बॉक्स ऑफिस पर पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलता दिख रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले वीकेंड पर 6 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। बीते दिनों ही पीएम मोदी ने फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया था। उन्होंने इसकी तारीफ करते हुए कहा था कि आखिरकार सच्चाई सामने आ ही गई। इसके बाद अब भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने मूवी की तारीफ की है।
अमित शाह ने एक्स यानी कि ट्विटर पर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर की है। इसका स्क्रीन शॉट निर्माता एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्ट में गृह मंत्री ने लिखा, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक शक्तिशाली इकोसिस्टम कितनी जोरदार कोशिश करता है, मगर ये सच को हमेशा के लिए नहीं छिपाया जा सकता है।’
अमित शाह पोस्ट में आगे लिखते हैं, ‘फिल्म द साबरमती रिपोर्ट इस इकोसिस्टम को एक अतुलनीय साहस के साथ नकारती है। भविष्य को प्रभावित करने वाले इस एपिसोड का सच दिनदहाड़े सबके सामने लाती है।’ इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसके लिए धन्यवाद किया है।
क्या बोलीं एकता कपूर?
अमित शाह के पोस्ट लिखने के बाद इस पर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने उनकी पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘आपके प्रेमपूर्ण शब्दों और सराहना के लिए हृदय से धन्यवाद।’ इस पर फैंस ने खूब रिएक्शन दिए हैं। लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, समाज का कुछ तबका ऐसा भी है, जो इस फिल्म और एकता कपूर को क्रिटिसाइज भी कर रहा है।
पीएम मोदी ने भी की थी तारीफ
इसके साथ ही विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पीएम मोदी ने भी तारीफ की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था, ‘सही कहा। यह अच्छा है कि सच्चाई सामने आ रही है और वो भी ऐसे कि जिसे आम लोग देख सकते हैं। एक फर्जी कहानी केवल सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, फैक्ट हमेशा सामने आते हैं।’