अक्षय कुमार ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के साथ एक इंटरव्यू किया था। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से पूछा था, “आप आम कैसे खाते हैं?” उनके इस सवाल ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। अब अक्षय कुमार ने एक बार फिर इस तरह का ही सवाल दोहराया है और इस बार उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फड़नवीस से पूछा है कि वो संतरा कैसे खाते हैं। अपने सवाल के साथ अक्षय ने कहा कि पहले पीएम से किए गए सवाल पर उनका खूब मजाक बना था, लेकिन वो नहीं सुधरेंगे।
FICCI फ्रेम्स 2025 के मंच पर अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का इंटरव्यू लिया। इस दौरान उन्होंने पूछा, “आप संतरा कैसे खाते हैं?” अक्षय कुमार ने इस दौरान अपने पुराने इंटरव्यू का जिक्र किया, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा था कि आप आम कैसे खाते हैं। अक्षय कुमार और देवेंद्र फड़नवीस की बातचीत काफी मजेदार रही। अक्षय कुमार ने अपने सवाल के जरिए माहौल को हल्का-फुल्का बना दिया, और देवेंद्र फड़नवीस ने भी अपने जवाब से सबको हंसा दिया।
उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय कह रहे हैं, “सर मैंने प्रधानमंत्री जी से एक सवाल किया था कि आप आम कैसे खाते हैं। तो लोगों ने मजाक उड़ाया था। लेकिन सर मैं नहीं सुधरूंगा। आप नागपुर से हैं और नागपुर संतरे के लिए बहुत मशहूर है। सर मैं आपसे पूछना चाहता हूं आपको संतरे अच्छे लगते हैं?” देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि उन्हें संतरे बहुत पसंद है। इसके बाद अक्षय ने पूछा, “सर आप वो कैसे खाते हो, छील के खाते हो या जूसर में डालकर उसका जूस निकालकर जूस पीते हैं?”
यह भी पढ़ें: ‘बिजनेस के लिए हूं, चैरिटी के लिए नहीं’, करण जौहर ने बताया फिल्में फ्लॉप होने पर नुकसान की भरपाई नहीं करते एक्टर
यह भी पढ़ें: ‘मोदीकाल का भारत’, सुप्रीम कोर्ट में CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना पर नेहा सिंह राठौर का रिएक्शन
देवेंद्र फड़नवीस ने इस सवाल पर संतरा खाने का अनोखा तरीका बताया। उन्होंने कहा, “संतरे को बिना छीले दो टुकड़ों में काट लीजिए, इस पर थोड़ा नमक छिड़किए और आम की तरह मजा लीजिए।” अक्षय कुमार ने कहा कि वह इस तरीके को जरूर आजमाएंगे।