फिल्म जगत के दिग्गज धर्मेंद्र के पिछले महीने 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी कमी फिल्म जगत और उनके लाखों चाहने वालों के दिलों में आज भी महसूस की जा रही है। 27 नवंबर को उनके बेटों सनी देओल और बॉबी देओल ने मुंबई में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया। हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं और उन्होंने अपने घर पर शांति पाठ रखा। 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का जन्मदिन था और देओल परिवार ने उनके फैंस से मुलाकात की और उनके खाने-पीने का इंतजाम किया। उसी दिन हेमा मालिनी की तरफ से बताया गया कि 11 दिसंबर को वो और उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना दिल्ली में धर्मेंद्र के लिए एक प्रेयर मीट आयोजित कर रही हैं।
दिल्ली में जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इसमें शामिल हुईं, जिन्होंने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी विरासत की विशालता पर प्रकाश डाला। पीटीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, धर्मेंद्र की तस्वीर पर फूल चढ़ाने के बाद, उन्होंने मीडिया को संबोधित किया।
क्या बोलीं रेखा गुप्ता?
रेखा गुप्ता ने कहा, “धर्मेंद्र जी जैसा व्यक्तित्व, उनके जैसा कलाकार, समाज के प्रति समर्पित व्यक्ति, ऐसा व्यक्तित्व सदियों में एक बार ही जन्म लेता है। देश भर में और विश्व भर में करोड़ों लोग उनकी कला के भक्त हैं। उनका सरल स्वभाव, उनकी मुस्कान, हर भारतीय के दिल पर राज करती थी। उनका निधन निस्संदेह दुखद है, लेकिन उनके अभिनय और उनकी फिल्में हमेशा हमारे दिलों में बसी रहेंगी।”
भावुक हुईं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर धर्मेंद्र के बारे में बात की। हेमा ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें कभी ऐसे शोक सभा आयोजित करनी होगी। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का ये सबसे बड़ा दुख है, उनके धरम जी उन्हें छोड़कर चले गए। उन्होंने कहा, “आज इस प्रार्थना सभा में आप सबका स्वागत करते हुए मैं बहुत भावुक हो रही हूं। मैंने कभी नहीं सोचा कि मेरी जिंदगी में ऐसा भी एक पल आएगा, जब मुझे भी ये शोक सभा रखनी होगी और वो भी मेरे धरम जी के लिए। पूरी दुनिया शोक मना रही है उनके जाने का, लेकिन मेरे लिए ये एक सदमे जैसा है। साथ का टूटना…”
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र के लिए दो जगह रखी गई प्रार्थना सभा, ताज लैंड्स एंड में नहीं दिखी हेमा और उनकी बेटियां, घर पर किया शांति पाठ
इसके बाद उन्होंने कहा, “इस 8 दिसंबर को वो 90 साल के भी हुए, हमने तो जन्मदिन मनाया ही लेकिन देखने को मिला पूरा राष्ट्र, पूरे देश के लोगों ने हर क्षेत्र में इतना धूमधाम से बर्थडे मनाया और बहुत भावुक भी हो रहे थे। हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र का हर किसी के साथ अच्छा रिश्ता था, चाहे वो उनके साथी कलाकार हों या फिर ड्राइवर ही क्यों ना हो। कई लोग आकर हेमा से मिल रहे हैं और धर्मेंद्र के साथ अपने किस्से सुना रहे हैं। अपने पति के बारे में बात करते हुए हेमा मालिनी भावुक हो गईं और उनकी दोनों बेटियां उन्हें संभालती दिखीं।
