आरती सक्‍सेना

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों ने बॉलीवुड को बेचैन कर दिया है। वे निर्माता जिन्होंने अपनी फिल्मों की रिलीज घोषित कर दी थी, अब आशंकित हैं कि सिनेमाघरों पर प्रतिबंधों का संकट फिर न आ जाए। अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ जिसका प्रदर्शन 2 अप्रैल को लगभग तय माना जा रहा था, अब अनिश्चिता के भंवर में फंसी नजर आ रही है। ऐसी ही स्थिति 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप और कपिल देव पर बन रही ‘83’ की रिलीज को लेकर है। हालांकि कोरोना के मामले बढ़ने से निर्माता बेचैन हैं पर नाउम्मीद नहीं।

सरकार की घोषणा के बाद सिनेमाघर सौ फीसद क्षमता के साथ खुल तो गए थे, लेकिन किसी बड़ी फिल्म के प्रदर्शन का अभी भी इंतजार चल रहा है। 19 मार्च को यशराज फिल्म्स ने अर्जुन कपूर और परिणिती चोपड़ा की प्रमुख भूमिकावाली ‘संदीप और पिंकी फरार’ तथा टी सीरीज ने जॉन अब्राहम की ‘मुंबई सागा’ की रिलीज की घोषणा की है।

इस घोषणा के बाद लगा था कि बॉलीवुड पटरी पर लौट रहा है। यशराज फिल्म्स ने अपनी पांच फिल्मों की घोषणा कर जो पहल की थी, उससे निर्माताओं का आत्मविश्वास बहाल होने लगा था। मगर बढ़ते कोरोना मामलों के बाद प्रदर्शन क्षेत्र में संदेह के साए और घने होते नजर आ रहे हैं। महाराष्ट्र में लगातार आठ-नौ हजार मामले प्रतिदिन मिलने के बाद निर्माता वापस ‘बैठो और इंतजार करो’ की स्थिति में हैं क्योंकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने जरूरत पड़ने पर फिर से पूर्णबंदी लगाने की चेतावनी दी है। ऐसी स्थिति में निर्माताओं को लगता है कि क्या सिनेमाघर पूरी क्षमता के साथ खुले रह पाएंगे या दर्शक सिनेमाघरों तक आएंगे।

रिलीज के लिए तैयार फिल्में

मार्च 2020 से कोरोना के चलते नवंबर 2020 तक सिनेमाघर प्रतिबंधों का सामना कर रहे थे और कोई फिल्म रिलीज नही हो रही थी। सरकार के सौ फीसद क्षमता से सिनेमाघरों को खोलने के एलान के कई निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि लगभग 50 फिल्में इस समय रिलीज के लिए तैयार हैं। यशराज फिल्म ने ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘बंटी और बबली 2’, ‘शमशेरा’, ‘जयेशभाई जोरदार’ के साथ ‘पृथ्वीराज’ के प्रदर्शन की घोषणा पिछले सप्ताह कर दी थी।

ईद पर सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ का प्रदर्शन सुनिश्चित हो चुका है। अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ दीपावली पर और आमिर खान की ‘लालसिंह चड्ढा’ क्रिसमस पर रिलीज की घोषणा हो चुकी है। कुछ फिल्मों की तो एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। सिनेमा मालिकों के साथ ही फिल्म निर्माताओं का खोया आत्मविश्वास वापस आ गया था और तमिल फिल्म ‘मास्टर’ के साथ दर्शक भी सिनेमाघरों में लौटने लगे थे। कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद 11 मार्च को जाह्नवी कपूर की ‘रूही’ के निर्माता ने इसका प्रदर्शन स्थगित नहीं किया है।

‘सूर्यवंशी’ पर टिकी निगाहें

इस समय बॉलीवुड के निर्माताओं की निगाहें जिस फिल्म पर टिकी है वह है ‘सूर्यवंशी’ इस फिल्म के निर्माता करण जौहर, रोहित शेट्टी, अपूर्व मेहता और रिलायंस एंटरटेनमेंट हैं। रिलायंस और मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर पर इसके प्रदर्शन की जिम्मेदारी है। माना जा रहा है कि फिल्म 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। निर्माताओं ने इसकी प्रदर्शन तारीख घोषित कर दी है।

अगर फिल्म तय समय पर रिलीज होती है तो इससे बॉलीवुड के दूसरे निर्माताओं का उत्साह भी बढ़ेगा। अगर इसका प्रदर्शन आगे बढ़ता है तो बॉलीवुड हतोत्साहित होगा। हालांकि फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने उम्मीद जताई है कि दर्शक सिनेमाघरों में लौटने के लिए तैयार हैं और वे अच्छी तरह से जानते हैं कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर अपनी सुरक्षा कैसे करनी चाहिए।

टीकाकरण से बढ़ा आत्मविश्वास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना टीके की पहली खुराक लेने का लोगों पर सकारात्मक और बॉलीवुड में इसका माकूल असर हुआ है। महाराष्ट्र में चाहे कोरोना के मामले बढ़े हों, मगर देश में काफी हद तक कोरोना के मामले कम हुए हैं। इससे सिनेमाघरों में दर्शकों की वापसी के लिए माकूल स्थिति है। लोगों के दिलों में अब पहले जैसा कोरोना का खौफ नहीं है।

फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा के मुताबिक पूर्णबंदी के बाद भी फिल्मजत मेें ज्यादा कुछ नहीं बदला। लोग पहले की तरह अपने पसंदीदा सितारों की फिल्में देखने के लिए तैयार हैं। कोमल नाहटा की तरह पीवीआर पिक्चर्स के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी के मुताबिक सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज करने की घोषणा सरकार द्वारा उठाया गया एक सकारात्मक कदम था। अब फिल्मउद्योग के लिए एक बड़ा मौका है वर्तमान संकट से उबरने का।थियेटर मालिक दर्शकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे हैं इसलिए दर्शक बेखटके सिनेमाघरों में आकर अपनी पसंदीदा फिल्म देख सकते हैं।