आरती सक्सेना
विषय और जरूरत के मुताबिक बॉलीवुड भी हॉलीवुड के कलाकारों को ‘गांधी’ जैसी फिल्म में मौका देता है। यह सांस्कृतिक आदान प्रदान आज भी जारी है। इन दिनों भी बॉलीवुड के कई कलाकार हॉलीवुड की फिल्मों में सक्रिय हैं। इसी सक्रियता पर एक नजर।
भारतीय फिल्मों में अपनी जगह और देश भर में शोहरत पाने के बाद हर कलाकार की तमन्ना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर को विस्तार देने की होती है। अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में हॉलीवुड की अपनी हैसियत है। अगर पुराने कलाकारों की बात करें, तो शशि कपूर, ओम पुरी से लेकर इरफान खान तक ने हॉलीवुड फिल्मों में अपनी जगह बनाई। इस दौड़ में अभिनेत्रियां भी पीछे नहीं रही हैं। ऐश्वर्या राय, मल्लिका सेहरावत, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पाडुकोन ने भी हॉलीवुड की फिल्मों में अपना हुनर दिखाया।
सक्रिय नई पीढ़ी
हॉलीवुड फिल्मों में हाल ही में जो अभिनेत्री सक्रिय हुई हैं उनका नाम है डिंपल कापड़िया। डिंपल ने हॉलीवुड डाइरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘टेनेट’ में काम किया है, जो ब्रिटेन और अमेरिका में 2020 में रिलीज हो चुकी है। ‘मानसून वेडिंग’ में काम कर चुके रणदीप हुडा की हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सट्रेक्शन’ भी 2020 में रिलीज हो चुकी है, जिसमें क्रिस हैम्सवर्थ की प्रमुख भूमिका है।
यह फिल्म आजकल नेटफ्लिक्स पर पसंद की जा रही है। पंकज त्रिपाठी भी इसी फिल्म में काम कर चुके हैं। सुनील शेट्टी जैफरी चिन की फिल्म ‘कॉल सेंटर’ में एक सरदार पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका कर रहे हैं। अली फजल ‘डैथ आॅन द नील’ में काम कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्में ‘मैटरिक्स’, ‘टैक्स्ट फॉर यू’ भी रिलीज होने वाली हैं।
खूब नाम कमाया
इरफान खान को हॉलीवुड में अच्छे मौके मिल रहे थे, मगर बीते साल उनका निधन हो गया। ‘जुरासिक वर्ल्ड’, ‘लाइफ आॅफ पई’, ‘आइ लव यू’, ‘द नेमसेक’, ‘न्यूयार्क’ ,‘द अमेजिंग स्पाइडरमैन’ जैसी फिल्मों में इरफान खान ने काम किया। ओम पुरी ने भी हॉलीवुड फिल्मों ‘सिटी आफ जॉय’, ‘माय सन द फेनेटिक’, ‘ईस्ट इज ईस्ट’ आदि से अपनी एक अलग जगह बनाई थी।
अमरीश पुरी ने स्टीवन स्पीलबर्ग की इंडियाना जोंस एंड द टैम्पल आॅफ डूम में जबरदस्त अभिनय किया था। नसीरुद्दीन शाह ने हालीवुड फिल्म ‘मानसून वेडिंग’, ‘द लीग आॅफ एक्स्ट्राआडनरी जैंटलमेन’ जैसी फिल्मों में काम किया। अनिल कपूर भी हॉलीवुड फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘मिशन इंपासिबल’ और ‘प्रोटोकोल’ में काम कर चुके हंै ।
हॉलीवुड से दूर
अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान जैसे कलाकारों को आए दिन हॉलीवुड फिल्मों के आॅफर मिलते हंै लेकिन बॉलीवुड के कुछ एक्टर ऐसे भी हैं जिन्हें हॉलीवुड फिल्मों में खास दिलचस्पी नही है। इनमें सबसे पहला नाम आता है करीना कपूर खान का। करीना कई बार हॉलीवुड फिल्में आॅफर हुई मगर उन्होंने इनकार कर दिया। अपने दादा राज कपूर के गाने ‘जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां…’ को याद करते हुए करीना कपूर ने हॉलीवुड फिल्मों में काम न करने की बात कही।
इसके अलावा सलमान खान को भी कई हालीवुड फिल्में आॅफर होती हैं लेकिन उन्होंने भी हॉलीवुड फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया। हालाकि 2007 में सलमान खान ने एक हॉलीवुड फिल्म ‘मेरीगोल्ड’ में काम किया था। अमिताभ बच्चन भी काफी अरसा पहले एक हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रेट गैटसबॉय’ कर चुके हैं लेकिन इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन ने हॉलीवुड फिल्मों में रुचि नहीं दिखाई।
अभिनेत्रियां भी सक्रिय
बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय किया। इनमें ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, मल्लिका सेहरावत, दीपिका पादुकोण, नरगिस फाखरी, तब्बू , फ्रीडा पिंटो, डिंपल कापड़िया आदि शामिल हैं। ऐश्वर्या ने ‘ब्राइड एंड प्रेजुडिस’, ‘प्रोवोक्ड’, ‘मिस्ट्रेस आॅफ स्पाइसेस’, ‘द पिंक पैंथर’ जैसी हॉलीवुड फिल्में कीं। फ्रीडा पिंटो को ‘स्लमडाग मिलियनेअर’ में खूब लोकप्रियता मिली।
तब्बू ने ‘द नेमसेक’ और ‘लाइफ आफ पई’ में काम किया। नरगिस फाखरी ने हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाई’ में काम किया। वही प्रियंका ने हॉलीवुड में अपने अभिनय और गायिकी के जरिए हंगामा मचाया हुआ है। उनकी हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ काफी चर्चा में रही है। इसके अलावा भी प्रियंका अन्य हॉलीवुड फिल्मों में सक्रिय हैं। बॉलीवुड की मोस्ट टेलेंटेड और सबसे महंगी एक्ट्रेस दीपिका पाडुकोन ने भी हालीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स’ फिल्म में मशहूर अभिनेता विन डीजल के साथ काम किया है।