Prabhas Adipurush Box Office Collection Day 1: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर काफी विवाद है। लोग इसे बैन करने और बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग्स और वीएफएक्स को शेयर कर लोग खूब मीम्स बना रहे हैं। इन तमाम विवादों के बीच भी साउथ स्टार की मूवी ने शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले ही दिन बंपर ओपनिंग की है। इसी के साथ ही ‘आदिपुरुष’ ने पहले दिन की कमाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है।

कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ की पहले दिन की कमाई को लेकर एक पोस्ट भी शेयर की है। उन्होंने पोस्ट को शेयर करने के साथ ही फैंस को जानकारी दी है कि मूवी ने पहले दिन 140 करोड़ का कलेक्शन किया है। 650 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना दिया है। वहीं, फिल्म ने इंडिया में 95 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही तेलुगू में 58.5 करोड़, हिंदी वर्जन ने 35 करोड़, तमिल में 70 लाख और मलयालम में 40 करोड़ का बिजनेस किया है।

‘पठान’ को टक्कर दे पाएगी ‘आदिपुरुष’?

‘आदिपुरुष’ के विवादों को देखते हुए ये कह पाना काफी मुश्किल है कि आगे आने वाले दिनों में फिल्म का कलेक्शन अच्छा हो पाएगा। आपको बता दें कि ‘पठान’ इस साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसने 2023 में 106 करोड़ वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे पर कलेक्शन किया था। वहीं, शाहरुख खान की फिल्म ने दुनियाभर में कुल 1000 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में सवाल ये है कि इन विवादों और बॉयकॉट-बैन की मांग के बीच प्रभास की फिल्म ‘पठान’ के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी या नहीं।

फिल्म के खिलाफ दायर हुआ याचिका

‘आदिपुरुष’ के खिलाफ दिल्ली की हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता ने कहा कि ‘जिस तरीके से फिल्म में भगवान राम, सीता माता, हनुमान और रावण को दिखाया गया है, उसका वर्णन महर्षि वाल्मीकि की रामायण और तुलसीदास की रामचरितमानस में नहीं दिखाया गया है। ‘आदिपुरुष’ की रामायण इनकी रामायण से एकदम विपरीत है। इस मूवी ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है।’