यूपी विधानसभा चुनाव अब अंत की ओर है लिहाजा प्रचार-प्रसार भी तेज हो गया है। तीन मार्च को छठे चरण का मतदान होना है। छठे और सातवें चरण में पूर्वांचल के जिलों में मतदान होने वाला है। ऐसे में सभी पार्टियां पूर्वांचल में पूरी क्षमता के साथ प्रचार कर रही है। देश के गृह मंत्री अमित शाह भी सभाएं कर रहे हैं। पिछले दिनों एक सभा के दौरान उनकी जुबान फिसल गई थी तो सोशल मीडिया पर बीजेपी की खूब किरकिरी हुई थी। अब अमित शाह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अब क्या बोल गए अमित शाह?: वायरल हो रहे वीडियो में अमित शाह कहते हैं कि “मैं इससे पहले भी इसी ग्राउंड में 17 फरवरी दो हजार सत्तर को भी आया था।” दरअसल अमित शाह 2017 (दो हजार सत्तरह) को 2070 (दो हजार सत्तर) कह देते हैं। अब गृह मंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग भी अब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पूर्व आईएएस ने ऐसे कसा तंज: पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “क्या ये सही है? 17 फरवरी 2070?” अनिल नाम के यूजर ने लिखा कि “आदरणीय, गुजराती भाषा में सत्रह को सत्तर कहा जाता है, चाहो तो गूगल देख लो।” इस पर धर्मेन्द्र प्रताप यादव नाम के लिखा कि “फिर सत्तरह को भी सत्तर बोलना चाहिए था।” जीतेन्द्र सिंह सेंगर नाम के यूजर ने लिखा कि “पहले 12वीं के बाद इंटर करा रहे थे और आज 2022 से पहले 2070 में ये इस ग्राउंड में आ गये।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: अमित शाह के वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डा. प्रियंका सिंह नाम की यूजर ने लिखा कि “आज तो पक्का कंफर्म हो गया कि इन्होंने 12वीं के बाद इंटर ही किया है।” विक्की नाम के यूजर ने लिखा कि “दोनों पढ़कर भाषण देते हैं, एक टेलीप्रॉम्टर से और दूसरे पन्ने से। पन्ना लेकर आते हैं और यह भी दिखाना चाहते हैं कि हम पढ़कर नहीं बोल रहे हैं इसीलिए 8 साल से इतना ही क्लोजअप न्यूज चैनल या भाषण में दिखाया जाता है जिसमें टेलीप्रॉन्पटर नजर नहीं आए। अलग से चैनल अपना वीडियो नहीं बनाते हैं।”
विशू यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “17 फरवरी 2070 को इटवा गए थे अमित शाह जी, 11 बजे धूप होती थी, वही इटवा है जहां से अपने शिक्षा मंत्री जी हैं।” बेबाक आवाज नाम के यूजर ने लिखा कि “12वी के बाद इंटर करवाने वाले गृह मंत्री अमित शाह ,आज इटवा में सतीश द्विवेदी की जनसभा में बोले कि मैं पिछली बार यहां 17 फरवरी 2070 को आया था। हद है यार”
अंशुल यादव ने लिखा कि “देश के गृहमंत्री ऐसे हैं सोचिए देश कैसे चलाते होंगे?” रत्नेश यादव ने लिखा कि “जो 12वीं के बाद इंटरमीडिएट करेगा, उसका यही हाल होगा।” वसंत नाम के यूजर ने लिखा कि “ये भाईसाहब तो कभी ट्रिलियन डॉलर टन बोलते हैं, कभी खुद के येदुरप्पा की सरकार को ही सबसे भ्रष्ट बोलते हैं तो कभी 2070 बोलते हैं! शायद इनको भी टेलीप्रॉन्पटर की जरुरत है।”
