हिंडनबर्ग मामले में गौतम अडानी को सेबी से क्लीनचिट मिल गई है। जिसके बाद उन्होंने धोखाधड़ी और गलत इरादे से लायी गई रिपोर्ट का इस्तेमाल कर झूठी खबर फैलाने वालों को देश से माफी मांगने के लिए कहा है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अडानी ने लिखा है कि हिंडनबर्ग के दावे निराधार थे। इसके बाद लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तंज कसा है।
उन्होंने अडानी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है, “झूठ फैलाने वालों को देश से माफी मांगनी चाहिए।” इसके साथ कैप्शन में नेहा ने लिखा, “सबकी नींद उड़ी हुई है…ये है जनता की ताकत।” नेहा सिंह राठौर के इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसमें एक हार्दिक पटेल नाम के यूजर लिखा, “‘झूठ फैलाने वालों को देश से माफी मांगनी चाहिए और इस नेक काम की शुरुआत नरेंद्र मोदी से होने चाहिए!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये नया ट्रेंड चलाया है भाजपा ने, हर बात पर देश से माफी मांगो!”
नेहा ने अडानी से जुड़े इस ट्वीट के अलावा भी ट्वीट किए हैं। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “वोट चोरी से बनी और प्रचार पर टिकी भाजपा सरकार अब देश की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। अंबानी और अडानी के अलावा सभी दुखी हैं।”
क्या था अडानी का ट्वीट?
अडानी ने अपने ट्वीट में लिखा था, “एक विस्तृत जांच के बाद, सेबी ने अपनी इस बात की पुष्टि की है कि हिंडनबर्ग के दावे निराधार थे। पारदर्शिता और ईमानदारी हमेशा से अदाणी समूह की पहचान रही है। हम उन निवेशकों के दर्द को गहराई से समझते हैं जिन्होंने इस धोखाधड़ी और प्रेरित रिपोर्ट के कारण पैसा गंवाया। झूठे दावे फैलाने वालों को देश से माफी मांगनी चाहिए। भारत के संस्थानों, भारत के लोगों और राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है। सत्यमेव जयते! जय हिंद!”
यह भी पढ़ें: दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर हमले की पहली कोशिश हुई थी नाकाम – CCTV फुटेज आया सामने
क्या हैं मामला?
बता दें कि सेबी ने 18 सितंबर को हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को खारिज करते हुए बिजनेसमैन गौतम अडानी और उनकी कंपनी अडानी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी है। सेबी ने कहा कि उसे हिंडनबर्ग के आरोपों में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला कि अडानी ग्रुप ने अपनी लिस्टेड कंपनियों में पैसा भेजने के लिए संबंधित पक्षों का उपयोग किया गया हो।
यह भी पढ़ें: चौथी बार शादी करना चाहते हैं लकी अली, तीन शादियां टूटने के बाद भी है ये इच्छा