13 अक्टूबर को पूरे देश में करवा चौथ धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी इस फेस्टिवल को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। अनिल कपूर के घर शानदार करवा चौथ पार्टी का आयोजन किया गया।

इस पार्टी में कई बॉलीबुड एक्ट्रेस ने शिरकत की। जिनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने करवा चौथ लुक की फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं।

सोनम कपूर ने बताई व्रत ना करने की वजह

सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वह लाल और हरे बॉर्डर की साड़ी में नजर आ रही हैं। एथेनिक लुक में वह कमाल लग रही हैं। उन्होंने करवा चौथ की न केवल तस्वीरें शेयर की बल्कि पति आनंद आहूजा के लिए पोस्ट भी लिखा।

उन्होंने लिखा कि मेरे पति आनंद आहूजा करवा चौथ फास्ट के फैन नहीं हैं। इसीलिए मैंने ये व्रत नहीं रखा है। लेकिन हम दोनों का ही विश्वास है कि कोई भी त्योहार और ट्रेडिशन हो वो परिवार और फैमिली को एक करने में अहम भूमिका निभाते हैं। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि मेरी मां बहुत प्यार के साथ इस व्रत को निभाती हैं और मैं भी इस परंपरा का हिस्सा बन रही हूं। सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं। सोनम की इस पोस्ट में उनके पिता अनिल कपूर और मां सुनीता कपूर ने हार्ट के इमोजी पोस्ट किए हैं।

बॉलीवुड सेलेब्स ने कैसे मनाया करवा चौथ? देखें ये वीडियो

बता दें कि सोनम कपूर इन दिनों अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। इस साल 20 अगस्त को सोनम और आनंद अहूजा अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बने हैं। दोनों ने स्पेशल पोस्ट शेयर कर अपने बच्चे की एनाउंसमेंट की थी। सोनम ने अपने बेटे का नाम आयु रखा है।

राहुल वैद्य ने छुए दिशा परमार के पैर

इसी के साथ बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार के करवा चौथ एक वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा हैं। दरअसल पूजा के बाद जैसे ही पत्नी दिशा ने पति राहुल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया वैसे ही सिंगर भी अभिनेत्री के पैर छूते दिखाई दिए।

राहुल वैद्य और दिशा की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।