अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा इन दिनों किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं। शर्लिन ने हाल ही में साजिद खान (Sajid Khan) पर मीटू अभियान के तहत तमाम आरोप लगाए। इसके बाद राखी सावंत से लेकर राज कुंद्रा (Raj Kundra) और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे।
इतना ही नहीं शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने राजनीतिक दल में भी अपनी दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और लगभग हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। अब हाल ही में अभिनेत्री ने पाकिस्तान की मंत्री शाजिया मर्री (Shazia Marri) के बयान एटम बम वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शर्लिन चोपड़ा ने किया ट्वीट
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने पाकिस्तान की मंत्री शाजिया मर्री के वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि जिस मुल्क के लोगों को दो वक़्त की रोटी भी नसीब नहीं होती है, वो चले हैं एटम बम की धमकी देने। हमारे पास जो न्यूक्लियर बम और हथियार हैं, वो क्या हमने दिवाली के लिए रखे हैं? जितनी चादर हो, उतने ही पैर फैलाया करें, साजिया मर्री।
पाकिस्तानी मंत्री ने क्या कहा था
शाजिया मर्री ने मोदी सरकार को धमकाते हुए कहा था कि यदि भारत की ओर से कोई एक्शन हुआ तो उसका जवाब दिया जाएगा। हमको जो न्यूक्लियर स्टेट का दर्जा मिला है वो खामोश रहने के लिए रखा है।
पाकिस्तान वो मुल्क नहीं जो एक थप्पड़ के जवाब में दूसरा गाल आगे करेगा। पाकिस्तान जवाब देना भी जानता है। हमारे मुल्क पर अगर थप्पड़ पड़ेगा तो उसका जवाब भी थप्पड़ से दिया जाएगा। अगर कोई मुल्क यह सोचता है कि वह पाकिस्तान जैसे परमाणु ताकत वाले मुल्क से बच सकता है, तो यह उसकी गलती है।
दरअसल शाजिया मर्री की ये प्रतिक्रिया बिलावल भुट्टो के समर्थन में आई है। बिलावल ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होने पीएम को गुजरात का कसाई बताया था। बता दें कि पीएम मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ भारत में अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन किया।