बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस निकिता रावल अकसर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
अब एक्ट्रेस को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस के घर लाखों रुपये की लूट हो गई है। जिसके बाद एक्ट्रेस में पुलिस में मामला दर्ज करवाया है और एक्ट्रेस अपने साथ हुई वारदात के बारे में खुलकर बात की है।
निकिता ने बताया है कि उनके साथ चाकू की नोक पर उनके साथ लूटपाट की गई है। निकिता ने बताया कि जब उन्होंने चोरों को रोकने की कोशिश की तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
घर के नौकर ने ही दिया वारदात को अंजाम
अभिनेत्री ने मुंबई के मलाड बांगुर नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। एक्ट्रेस ने बताया है कि लुटेरों में उनका नौकर भी शामिल है। उनके नौकर सहित कई गुंडों ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उनकी मांगों नहीं माना गया तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए ऐसा समय चुना, जब अभिनेत्री के घर के अधिकांश कर्मचारी घर पर मौजूद नहीं थे, ताकि उनके लिए चीजें आसान हो सकें। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए निकिता ने कहा है कि “मैं बहुत सदमे में हूं। मैं यकीन नहीं कर पा रही हूं कि मेरे ही हाउस स्टाफ में से एक ने ऐसा किया है।”
गर्दन चाकू पर रखी थी
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि “आप कुछ नहीं कर सकते जब जब कई गुंडों ने आपको बंदूक की नोक पर रखा हो और आपकी गर्दन पर चाकू रख दिया हो और लगातार धमकी दे रहे हों कि, अगर उनकी मांग नहीं मानी तो गर्दन काट दी जाएगी। लुटेरों ने लगभग 3.5 लाख नकद और मेरे बहुत सारे गहने, जो मेरे पास थे, छीन लिए। मैंने ये सब बहुत मेहनत से खरीदे थे। उन दोनों को अब पकड़ लिया गया है। दोनों बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में हैं। सबसे पहले मैंने उन्हें चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था, जिसके बाद वो मुझसे हाथापाई करने लगे। उन लोगों ने मुझे मारा और फिर बंदूक की नोक पर लूट की।” बता दें कि निकिता रावल ने साल 2010 में फिल्मों में डेब्यू किया था। वह अनिल कपूर स्टारर फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट और अक्षय कुमार- जॉन अब्राहम की फिल्म गरम मसाला में नजर आ चुकी हैं।
