बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। दीपिका पादुकोण साल 2006 से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। एक्ट्रेस एक साथ कई फलिमें की शूटिंग में व्यस्त हैं। जहां एक तरफ दीपिका के पास फिल्मों की लाइन लगी है वहीं इसी बीच दीपिका ने एक ईवेंट के दौरान दीपिका ने अपने डिप्रेशन के दिनों के बारे में बात की है और बताया है कि उन दिनों एक ऐसा वक्त भी आया था जब वह सुसाइड का सोचने लगी थीं। तब उनकी मां ने उनका दर्द समझा और उन्हें इन सबसे निकलने में मदद की।
आत्महत्या करना चाहती थीं दीपिका
एक्ट्रेस दीपिका ने बताया कि वह दिन ऐसे थे जब मैं सिर्फ सोना चाहती थी। मैं जागना चाहती ही नहीं थी क्योंकि सोना मुझे छिपने का तरीका लगने लगा था। उस समय मुझे आत्महत्या के ख्याल आते थे, जिनसे मुझे लड़ना था। दीपिका ने इस मौके पर एक घटना को याद करते हुए बताया कि मेरे माता-पिता बेंगलुरु में रहते हैं और जब वह मुझसे मिलने आते थे तब मैं हमेशा खुद को मजबूत दिखाती थी। सब ठीक चल रहा था लेकिन एक दिन जब मेरे माता-पिता वापस जा रहे थे तब मैं उनके सामने टूट गई और अचानक रोने लगी।
मां ने की मदद
अभिनेत्री ने आगे बताया कि मेरी हालत देखकर मेरी मां ने मुझे बहुत ही आम से सवाल पूछे- क्या बॉयफ्रेंड की वजह से? क्या काम की वजह से? कुछ हुआ है क्या? लेकिन ऐसा कुछ भी नही था और कुछ देर बाद वह समझ गए कि मैं डिप्रेशन में हूं। आज मैं इस स्थिति से केवल अपनी मां और परिवार की वजह से निकल पाई हूं। इसलिए मैं इसका सारा क्रेडिट मेरी मां को देती हूं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस प्रभास के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ पर काम कर रही हैं। इसके अलावा ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ और अमिताभ बच्चन के साथ ‘द इंटर्न’ की रीमेक में भी नजर आएंगी।
इसी के साथ एक्ट्रेस को सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’में भी दिखेगीं, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और जॉन अब्राहम दिखाई देंगे। चर्चा है कि वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक कैमियो में भी दिखाई देंगी।