बिग बॉस 16 फेम और कांग्रेस नेता अर्चना गौतम ने महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के करीबी संदीप सिंह (Sandeep Singh) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने फेसबुक पर लाइव आकर अपने फैंस को बताया है कि प्रियंका गांधी के पीए सदीप सिंह ने उन्हों दो कौड़ी की औरत कहा था।

इतना ही नही अर्चना ने दावा किया है कि संदीप सिंह ने उन्हें धमकी देते हुए कहा है कि कि ज्‍यादा बोलोगी तो थाने में डलवा दूंगा। वहीं मेरठ में अर्चना के पिता ने एक मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि उनकी बेटी की जान को खतरा है।

अर्चना गौतम ने संदीप सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ के हस्तिनापुर सीट से विधानसभा चुनाव हार चुकीं अर्चना गौतम ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा है कि ‘उन्हें रायपुर अधिवेशन के दौरान प्रियंका गांधी के पीए ने धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि ‘संदीप सिंह को महिलाओं से बात करने की तमीज नहीं है। अर्चना ने यह भी बताया कि पूरी कांग्रेस पार्टी संदीप सिंह से खपा है। पता नहीं क्‍यों कांग्रेस में ऐसे लोगों को रखा जा रहा है जो पार्टी को कुतर कुतर के खा रहे हैं।’

https://fb.watch/iZtSUoaF06/

अर्चना ने आगे कहा कि ‘मैंने कांग्रेस को नहीं बल्कि प्रियंका गांधी को जॉइन किया है। प्रियंका ने इस बात का भी दावा किया कि संदीप किसी को भी प्रियंका गांधी से मिलने नहीं देते हैं। मेरे जैसी कितनी कार्यकर्ताओं का संदेश प्रियंका गांधी तक पहुंच ही नहीं पाता है। अर्चना ने आगे कहा कि मैं संदीप सिंह को चुनौती देती हूं कि अगर हिम्मत है तो मुझे जेल भेजकर दिखाओ। जब तक पार्टी में संदीप सिंह जैसे लोग हैं तब तक कुछ नहीं हो सकता है।’

एक्ट्रेस के पिता ने क्या कहा

वहीं अर्चना के पिता गौतमबुद्ध ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘मेरी बेटी की जान को खतरा है। उसे कुछ भी हो सकता है। उसकी हत्या हो सकती है। मैंने स्थानीय पुलिस से अर्चना की सुरक्षा की मांग की है। हम संदीप सिंह के खिलाफ सीएम, पीएम से लेकर महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग और एससीएसटी आयोग में भी जाएंगे। हम चुप नहीं बैठ सकते।’