बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) सोशल मीडिया पर लगातार सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर मुखर रूप से लिखते रहते हैं। बीते दिनों CAA और NRC के खिलाफ उन्होंने सरकार पर निशाना साधा था। इस बीच अब सुशांत सिंह ने डॉक्टर कफील खान को लेकर सरकार पर निशाना साधा है और सवाल किया है कि जिसने बच्चों की जान बचाई वह जेल में क्यों है? यही नहीं सुशांत सिंह ने गोरखपुर के उन परिवार वालों पर भी सवाल खड़े किए हैं जिनके बच्चों की कफील खान ने बचाई थी।
सुशांत सिंह ने ट्वीट किया, ‘सीधा सवाल, डॉक्टर कफील खान जेल में क्यों हैं? जिन बच्चों की जान बचाई इन्होंने, गोरखपुर के वो परिवार कहां हैं? सुशांत ने आगे नरेंद्र मोदी सरकार पर परोक्ष रूप से हमला बोलते कहा कि इस सरकार को बच्चों से डर लगता है। लोगों के हक के लिए लड़ना भी इस सरकार को पसंद नहीं आता है। सुशांत सिंह ने ट्वीट में लिखा, ‘कैसी सरकार है ये जिसे कर्नाटक के बच्चों से डर लगता है? बच्चों को बचाने वाले डॉक्टर से डर लगता है? लोगों के हक़ के लिए लड़ने वालों से डर लगता है? क्यों?’
गौरतलब है कि इससे पहले सुशांत सिंह ने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया था। हिंसा में 50 से ज्यादा मौतों पर सुशांत सिंह ने एक कवितानुमा पोस्ट लिखी थी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हां टूटा हुआ हूं। बेहद टूटा हुआ हूं। पर हारा नहीं हूं मैं। तुमने जो लाशें बिछाईं हैं, उनके टुकड़े बटोरना भी मेरी लड़ाई है। हां ज़रा रुका हूं, पर पीठ नहीं दिखा रहा हूं। यतीमों को सीने से लगा। उनसे तुम्हारी हैवानियत छुपा रहा हूं।’
सीधा सवाल, @drkafeelkhan जेल में क्यूँ हैं? जिन बच्चों की जान बचाई इन्होंने, गोरखपुर के वो परिवार कहाँ हैं? कैसी सरकार है ये जिसे कर्नाटक के बच्चों से डर लगता है? बच्चों को बचाने वाले डॉक्टर से डर लगता है? लोगों के हक़ के लिए लड़ने वालों से डर लगता है? क्यूँ?
— सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ (@sushant_says) March 15, 2020
गौरतलब है कि सुशांत सिंह (Sushant singh) नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लगातार अपनी बात रखते रहे हैं। मुंबई के आजाद मैदान में इस कानून के खिलाफ हुई रैली में भी वे शामिल हुए थे। इसमें और भी कई बॉलीवुड कलाकारों ने हिस्सा लिया था। CAA के विरोध के चलते उनको कथित तौर शो ‘सावधान इंडिया’ से हटा दिया गया था।