FIR Filed On Sharad Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता शरद कपूर से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, अभिनेता के ऊपर एक 32 वर्षीय महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिसमें पुलिस ने उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया है। आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि एक्टर ने प्रोफेशनल काम पर चर्चा के बहाने उसे अपने घर बुलाया और फिर मिसबिहेव करने लगे। चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।

दुर्व्यवहार करने की कोशिश की

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने खार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि शरद कपूर ने उसे अपने घर बुलाया, जहां उन्होंने गलत तरीके से व्यवहार किया और जबरन छुआ। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि वह पहली बार फेसबुक के जरिए शरद कपूर के संपर्क में आई थीं और बाद में वीडियो कॉल के जरिए उनसे संवाद किया।

CineGram: दिलीप कुमार-सायरा बानो की शादी में घुटनों के बल चलकर आए थे राज कपूर, जानें क्या थी वजह

फिर शरद ने कथित तौर पर उससे कहा कि वह एक फिल्म की शूटिंग पर चर्चा करने के लिए मिलना चाहता है। इसके बाद उन्होंने अपनी लोकेशन शेयर की और खार में ऑफिस आने के लिए कहा। हालांकि, वहां पहुंचने के बाद महिला को पता चला कि यह कोई ऑफिस नहीं बल्कि उसका घर था। तीसरी मंजिल पर पहुंचने के बाद एक आदमी ने दरवाजा खोला और शरद ने उसे अपने बेडरूम में आने का निर्देश दिया।

सिर्फ इतना ही नहीं, उसी शाम को अभिनेता ने महिला को एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा, जिसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। पीड़िता ने पूरी घटना एक दोस्त को बताई, जिसने फिर पास के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

कई धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस

बता दें कि अब इस मामले में खार पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला के खिलाफ हमला या आपराधिक बल का उपयोग), 75 (यौन उत्पीड़न) और 79 (किसी भी महिला की गरिमा का अपमान) के तहत एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, इस मामले में अभी तक एक्टर की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

इन फिल्मों में किया है काम

वहीं, शरद कपूर के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने शाहरुख खान के साथ ‘जोश’, ‘दस्तक’, ‘एलओसी कारगिल’ और ‘लक्ष्य’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

TV Adda: ‘पंड्या स्टोर’ फेम Akshay Kharodia ने शादी के तीन साल बाद किया तलाक का ऐलान, अलग होने के बाद ऐसे करेंगे बेटी की देखभाल