कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश को संबोधित करते हुए जनता कर्फ्यू की अलीप की है। यह कर्फ्यू  22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा। पीएम मोदी के इस कदम पर बॉलीवुड कलाकारों के काफी रिएक्शन देखने को मिले। एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी पीएम के जनता कर्फ्यू पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ट्वीट किया। प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में जनता कर्फ्यू का समर्थन तो किया लेकिन साथ ही केरल के सीएम पिनराई विजयन के  20,000 करोड़ के वित्तीय पैकेज के बहाने पीएम मोदी पर निशाना भी साधा। प्रकाश राज ने ट्वीट किया, ‘जनता कर्फ्यू, हां हम मिलकर मुकाबला करेंगे…इस बीच प्रधानमंत्री आप इसके बारे में भी सोचेंगे…।’

बता दें प्रकाश राज से पहले एक्ट्रेस पूजा बेदी, शबाना आजमी और संजय दत्त ने पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू को लेकर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। पूजा बेदी ने ट्वीट किया, ‘प्रिय पीएम नरेंद्र मोदी, आपके राष्ट्र के नाम बेहतरीन संबोधन के लिए शुक्रिया, जिसमें आपने भारत को कोरोना वायरस के कहर से बचाने के लिहाज से उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी। लेकिन आपको नहीं लगता कि कुछ दिन पहले का आंध्र प्रदेश का कार्यक्रम और लाखों श्रद्धालुओं वाला राम उत्सव जो आप कह रहे हैं उसके एकदम विपरीत है?’

गौरलतब है कि पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की बात कही थी। पीएम मोदी ने कहा था, 22 मार्च को हमारा यह प्रयास, हमारा आत्म संयम, देश हित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक मजबूत प्रतीक होगा।” उन्होंने 22 मार्च को पांच बजे डॉक्टर्स औैर इस पेशे से जुड़े लोगों की सेवा की सराहना करते हुए धन्यवाद देने को कहा। इस दौरान उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्धा का भी जिक्रकिया था। उन्होंने कहा था, ‘प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध में भी इतने देश प्रभावित नहीं हुए थे जितना की कोरोना वायरस से हुए हैं’।