२६ जून को प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आपातकाल का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 1975 में लगाए गए आपातकाल के दौरान ‘लोकतंत्र को कुचलने’ का प्रयास किया गया था। उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसा कोई और उदाहरण खोजना मुश्किल है हम यह नहीं भूलना चाहिए। पीएम मोदी के इस बयान पर अभिनेता कमाल आर खान ने तंज कसा है।
कमाल आर खान ने लिखा कि ‘इंदिरा गांधी जी ने आपातकाल की घोषणा कर दी और यह उनकी भूल थी। जबकि साहब पिछले 8 साल से अघोषित इमरजेंसी वाली सरकार चला रहे हैं।’ एक और ट्वीट करते हुए KRK ने लिखा कि ‘पीएम मोदी जी ने कहा कि हम सभी को इमरजेंसी के समय को नहीं भूलना चाहिए। महोदय, हम इंदिरा गांधी जी के 21 महीने के आपातकालीन समय और आपके 10 साल के आपातकालीन समय को कभी नहीं भूलेंगे धन्यवाद!’
पीएम मोदी पर तंज कसते हुएअभिनेता ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मोदी जी अगले 10 साल तक जीतते रहें। क्योंकि मैं सभी भक्तो को सड़कों पर नंगा दौड़ते हुए देखना चाहता हूं।’ सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: अनुज सिंह ने लिखा कि ‘भाई तुम बड़े वाले इंट्रेस्टिंग कैरेक्टर हो। पसंद, नापसंद अलग है लेकिन तुम्हारी बकवास बड़ी मज़ेदार होती है!’ एक यूजर ने लिखा कि ‘ये अघोषित इमरजेंसी तुम्हारी दिमाग की हालत है। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, अपना इलाज करा लें।’
मनवीर सिंह नाम के यूजर ने लिखा ‘मोदी जी को जीतने की प्रार्थना ना करें, भारत में सिर्फ भक्त ही नहीं रहते हैं, हम भी नंगे हो रहे हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘केआरके भाई, फॉलोअर्स की भावनाएँ ध्यान में रखते हुए ये बोल रहे हो, वरना तो आप भी बहुत पसंद करते हैं मोदी जी को।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘कभी देखा था इमरजेंसी का दौर या नाम ही सुना है। सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ नहीं निकलती थी किसी की भी, चाहे नेता हो या अभिनेता हो।’ पंकज ठाकुर ने लिखा कि ‘इतनी आजादी मिली है तो यह आपातकाल है। अगर यही उस समय लिखा होता तो एक अध्याय आपके नाम का भी पढ़ रहे होते।’
बता दें कि कमाल आर खान अक्सर नरेंद्र मोदी पर तंज कसते रहते हैं। अपने विवादित बयानों और ट्वीट के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त तो केआरके ने कह दिया कि अगर सीएम योगी दोबारा मुख्यमंत्री बन जाते हैं तो वह भारत वापस ही नहीं आएंगे। नतीजे सामने आने पर उन्होंने कहा कि क्या मैं एक भी जुमला नहीं बोल सकता?