कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर के बीच देश में ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ती जा रही है। वहीं, भारत में कोरोना के कारण बिगड़ते हालातों को देखते हुए ब्रिटेन, जर्मनी, सिंगापुर, यूएई जैसे कई देश मदद के लिए आगे आए हैं। सऊदी अरब (Saudi Arabia) से भी भारत को 80 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। इस बात को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने पत्रकार व टीवी न्यूज एंकर रुबिका लियाकत पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अब वह इसे ऑक्सीजन जिहाद कहेंगी।
कमाल राशिद खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में उन्होंने टीवी न्यूज एंकर रुबिका लियाकत पर निशाना साधते हुए लिखा, “सऊदी अरब ने कोरोना से प्रभावित भारत को मदद के लिए करीब 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजा है। अब रुबिका लियाकत जैसे न्यूज एंकर प्राइम टाइम पर इसे ऑक्सीजन जिहाद भी कह सकते हैं।”
यूएई को लेकर कमाल राशिद खान ने एक और ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “नए नियमों के हिसाब से यूएई वहां जाने वाले लोगों को भी वैक्सीन दे रहा है। सलाम है यूएई को।” बता दें कि केआरके के इन ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।
Saudi Arabia has sent 80 metric ton oxygen to India to help Corona affected people. News anchors like @RubikaLiyaquat Ji might call it oxygen jihad on prime time.
— KRK (@kamaalrkhan) April 27, 2021
कमाल राशिद खान के ट्वीट पर कमेंट करते हुए राहुल सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, “आपको पढ़ने की जरूरत है। भारत ने भी कोरोना वैक्सीन देकर सऊदी अरब की मदद की थी, जब उन्हें जरूरत थी।” इसके अलावा दूसरे यूजर ने भी केआरके को जवाब देते हुए लिखा, “भारत ने भी उन्हें वैक्सीन दी है।”
बता दें कि कमाल राशिद खान बढ़ते कोरोना वायरस केस को लेकर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं। वह लगातार देश में बढ़ते कोरोना वायरस और अव्यवस्था को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। उन्होंने अपने कई ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
अपने एक ट्वीट में कमाल राशिद खान ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा, “आम जनता पीएम नरेंद्र मोदी से ऑक्सीजन और दवाइयों की मांग कर रहे हैं। लेकिन इसकी जगह मोदी जी उन्हें मन की बात और टीवी देखने के लिए कह रहे हैं। मतलब साहब अभी भी अपना प्रचार करने में ही व्यस्त हैं।”