दिल्ली हिंसा को लेकर बॉलुवड का एक धड़ा मुखर हो कर बोला है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद के हालात को लेकर फिल्म कलाकार लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस बीच फिल्म एक्टर कमाल खाना (Kamaal R Khan) ने दिल्ली हिंसा पर बॉलीवुड के तीनों खान-सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Amir Khan) की चुप्पी को लेकर ट्वीट किया।
कमाल खान ने लिखा, ‘बहुत से लोग पूछते हैं कि मैं दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) पर कुछ क्यों नहीं बोल रहा हूं। यदि सलमान खान सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं तो मुझे क्यों बोलना चाहिए?’
कमाल खान ने सलमान खान को उनके चैरिटेबल ट्रस्ट बीइंग ह्यूमन के बहाने भी घेरा। एक्टर ने कहा, ‘सलमान खान तो बीइंग ह्यूमन भी चलाते हैं तो वह कुछ क्यों नहीं कह रहे। हर कोई स्वार्थी है और अपने लिए जी रहा है।’
कमाल खान ने उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा में हुईं मौतों पर भी ट्वीट करते हुए भारत को सोमालिया से भी बदतर देश बताया। कमाल ने लिखा, ‘दिल्ली के कई वीडियो देखने के बाद मैं कह सकता हूँ कि भारत, सोमालिया से भी बदतर हो गया है! भारत एक आम देश बन गया है। इंसान को इंसान कैसे जला सकता है? एक इंसान दूसरे इंसान को मौत तक कैसे मार सकता है? एक इंसान इंसान को टुकड़ों में कैसे काट सकता है? धन्यवाद भगवान मेरे बच्चे यहां नहीं रहते हैं।’
गौरतलब है कि सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा में 42 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी लाशों का मिलना जारी है। सोमवार को दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि गोकुलपुरी स्थित नाले से एक लाश और भागीरथपुरा के नाले से दो लाश बरामद हुईं हैं। हिंसा में करीब 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
