Ayushmann Khurrana Film Bala Teaser: हाल में अंधाधुन के लिए नैशनल अवॉर्ड जीत चुके एक्टर आयुष्मान खुराना अब अपने एक नए रूप में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। फिल्म ड्रीम गर्ल की चर्चा के बीच आयुष्मा अपनी एक और आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का टीजर आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। टीजर में आयुष्मान एक ऐसे किरदार की झलक दे रहे हैं जो गंजेपन से जूझ रहा है।

दरअसल निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म “बाला” में आयुष्मान एक ऐसे लड़के की भूमिका निभा रहे हैं, जो उम्र से पहले ही गंजेपन का शिकार हो जाता है। शेयर टीजर में आयुष्मान सड़क पर बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। आयुष्मान कैप लगाए होते हैं और बाइक चलाते हुए मस्ती में गाना गा रहे हैं, “कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला।” कुछ देर के बाद आयुष्मान का कैप हवा के कारण उड़ जाता है और फिर आयुष्मान का टकला सिर दिख जाता है। इसके बाद आयुष्मान के चेहरे का भाव बदल जाता है और फिर गाते हैं- “जाने दो छोड़ो भी जाने दो यार, हम ना करेंगे प्यार।”

https://www.instagram.com/p/B1n6s2NAkgs/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

बता दें टीजर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। रिलीज के चंद घंटों में ही अब तक इसे 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। टीजर को लेकर एक्टर कार्तिक आर्यन और वरुण धवन ने आुयष्मा को बधाई दी है। बता दें बाला फिल्म इसी साल 22 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना सहित भूमि पेडनेकर, यामी गौतम, सौरभ शुक्ला, जावेद जाफरी और सीमा पाहवा जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म को स्त्री फेम अमर कौशिक ने निर्देशित किया है वहीं इसको दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है।