बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) टीम खरीद रखी है। हाल ही में 8 साल बाद उनकी टीम ने एक बार फिर प्रो-कबड्डी लीग के फाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है। अभिषेक की टीम ने पुणेरी पल्टन को मात दी है। इसी के साथ टीम दूसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब रही।

मुकाबले में जयपुर ने 33-29 खिताब अपने नाम किया है। इस जीत के बाद अभितेता अभिषेक बच्चन की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर हैं। इस जीत के मौके पर वहां मौजूद अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), एश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) बेहद खुश दिखाई दिए।

इस खास मौके की कुछ तस्वीरों को ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, जिनमें अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के साथ खुशी से झूमते हुए दिख रहे हैं।

अभिषेक ने भरे स्टेडियम में ऐश्वर्या को लगाया गले

जीत की खुशी में एक्टर खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भरे स्टेडियम में पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन को को गले लगा लिया। इसके साथ ही उन्होंने खूब डांस भी किया। सोशल मीडिया पर बच्चन परिवार की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है। ट्रॉफी जीतने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

इस खास मौके की शानदार तस्वीरों में अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या अपनी टीम के विनर बनने से काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में प्रो कबड्डी लीग की ट्रॉफी के साथ आराध्या नज़र आ रही हैं। वो ट्रॉफी के साथ पोज़ देती नज़र आ रही हैं। वहीं एक तस्वीर में अभिषेक,ऐश्वर्या और आराध्या ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचवाते नज़र आ रहे हैं। ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या अपनी टीम को सपोर्ट और चीयर करने के लिए टीम यूनिफॉर्म में पहनी हुई थी।

अभिषेक बच्चन ने की टीम की तारीफ

अभिषेक ने भी अपनी टीम के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की और अपनी खुशी जाहिर की है। अभिनेता ने पोस्ट में अपनी टीम की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘टीम पर गर्व है। इस कप के लिए उन्होंने चुपचाप काम किया। आलोचना के बावजूद उन्होंने मेहनत किया और भरोसा बनाए रखा। सबने लिखा वो खत्म हो गए, लेकिन उन्होंने खुद पर भरोसा था। यही तरीका था। इस कप को फिर से जीतने में हमें 9 साल लग गए।’

रणवीर सिंह भी पहुंचे थे मैंच देखने

बता दें कि प्रो कबड्डी का फाइनल मुकाबला देखने के लिए रणवीर सिंह भी पहुंचे थे। मैच के दौरान उन्होंने ऐश्वर्या राय से भी मुलाकात की। अभिनेत्री के साथ उनका वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो उनसे बाते करते नज़र आ रहे हैं। बता दें कि रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म सर्कस का प्रमोशन करने पहुंचे थे।