Abhishek Bachchan Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों को लेकर पिछले काफी समय से ये खबरें आ रही है कि इस कपल के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि, इन खबरों पर दोनों स्टार्स में से किसी ने भी कोई रिएक्ट नहीं किया। वहीं, अब इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये जोड़ी एक साथ दिखाई दे रही है।

दरअसल, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या के स्कूल एनुअल फंक्शन में एक साथ दिखाई दिए। दोनों स्टार्स के साथ अमिताभ बच्चन भी अपनी पोती का फंक्शन देखने पहुंचे और इन तीनों को एक साथ स्कूल परिसर में एंट्री लेते हुए देखा गया। ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ही अमिताभ को सुरक्षित तरीके से वेन्यू  तक ले जाते नजर आए।

कैंसर से जंग हारे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बिबेक पंगेनी, बीमारी में पत्नी बनी सच्ची जीवनसाथी की मिसाल

दीवानगी-दीवानगी गाने पर किया डांस

वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें धीरूभाई अंबानी स्कूल के बच्चे और स्टार्स एक साथ दीवानगी-दीवानगी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय दोनों साथ में डांस करते दिखे। वहीं, शाहरुख खान भी इसका हिस्सा बने।

वरिंदर चावला ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिषेक बच्चन स्कूल में एंट्री लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय को आराम से स्कूल में ले जाते हुए दिखाई दिए, जिसे देख कर फैंस काफी खुश हो गए हैं। ऐसे में इस वीडियो ने दोनों की तलाक की खबरों पर विराम लगा दिया है।

आराध्या-अबराम इस थीम का थे हिस्सा

एनुअल स्कूल फंक्शन में ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या और शाहरुख खान के बेटे अबराम खान क्रिसमस थीम परफॉर्मन्स का हिस्सा थे। दोनों स्टार किड ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। एक्ट खत्म होने के बाद अभिषेक-ऐश्वर्या और आराध्या एक साथ घर जाते हुए नजर आए। वहीं, गाड़ी में बैठने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को काफी पैंपर भी किया।

बता दें कि इससे पहले भी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को एक साथ देखा गया था। दोनों किसी करीबी की शादी में साथ दिखाई दिए थे, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। वहीं, दोनों ने साथ मिलकर अपनी बेटी का 13वां जन्मदिन भी मनाया था। 

Bigg Boss 18: फिनाले से पहले कट गया ‘बिग बॉस’ से इस मजबूत कंटेस्टेंट का पत्ता, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन