डायरेक्टर अभिनव कश्यप पिछले कई महीनों से बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स पर तीखे वार कर रहे हैं। उन्होंने खासकर सलमान खान पर निशाने साधे हैं। दरअसल इस साल ‘दबंग’ फिल्म को 15 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि खान ब्रदर्स (सलमान खान-अरबाज खान) के साथ काम करना उनका सबसे खराब अनुभव रहा। उन्होंने केवल इतना ही नहीं कहा, बल्कि सलमान खान को गुंडा तक कह दिया।

अब एक बार फिर उन्होंने दबंग स्टार के बारे में काफी कुछ कहा है। इसके साथ ही शाहरुख खान को लेकर भी बयान दिया है। हाल ही में हुई एक बातचीत में, अभिनव ने दावा किया कि न तो शाहरुख खान और न ही सलमान खान सुपरस्टार हैं, बल्कि दो ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने पान मसाला बेचकर और शादियों में नाचकर कुछ पैसे कमाए हैं।”

बॉलीवुड ठिकाना से बात करते हुए अभिनव कश्यप ने कहा, “मुझे सुपरस्टार शब्द से कंफर्टेबल महसूस नहीं होता। मैं तो सिर्फ आसमान में चमकते तारे को ही जानता हूं। मुझे नहीं लगता कि शाहरुख खान सुपरस्टार हैं। यह सब मीडिया को गुमराह करने के लिए शब्दों का खेल है। एक अभिनेता के तौर पर, हां, शाहरुख खान ने कुछ अच्छा काम किया है। उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप भी हुई हैं। लेकिन वो ये करने वाले पहले एक्टर नहीं हैं।”

यह भी पढ़ें: कौन था रहमान डकैत? मां का किया था कत्ल, जिसका रोल करके अक्षय खन्ना बटोर रहे हैं सुर्खियां

शाहरुख खान ने कई मौकों पर कहा है कि वो आखिरी सुपरस्टार हैं। इस दावे की अभिनव ने आलोचना की और कहा, “उनसे पहले भी कई अभिनेता हुए हैं और उनके बाद भी कई अभिनेता होंगे। यह सिलसिला चलता रहेगा-अभिनेता आते-जाते रहेंगे, लेकिन कला कभी नहीं मरेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “किसी व्यक्ति का बैंक बैलेंस उसकी स्टारडम तय नहीं करता। ये सब मीडिया के गढ़े हुए शब्द हैं। मैं किसी व्यक्ति का सम्मान उसके रुतबे के कारण नहीं करता; मैं उनके व्यवहार और चरित्र के कारण उनका सम्मान करता हूं। मेरे कई दोस्त हैं जो मेरे साथ अच्छा व्यवहार करते हैं, और वे ही मेरे सच्चे सुपरस्टार हैं।”

अभिनव कश्यप के अनुसार, सच्चे सुपरस्टार वो हैं जो अपने काम के जरिए समाज में अच्छा प्रभाव छोड़ते हैं। उन्होंने कहा, “समाज में वास्तविक बदलाव लाने वाले लोग सुपरस्टार हैं-शाहरुख खान या सलमान खान जैसे लोग नहीं। वो तो बस आम अभिनेता हैं जिन्होंने कुछ पैसे कमाए हैं और उन पैसों को कमाने के लिए उन्होंने पान मसाला बेचा और शादियों में नाचा।”

यह भी पढ़ें: क्या बच्चे ना करने की बात से सहानुभूति बटोरते हैं गौरव खन्ना? जानें क्या बोले बिग बॉस 19 के विजेता: ‘हम मर्द हैं…’

उसी इंटरव्यू में उन्होंने ये भी दावा किया कि भारत में सलमान खान के फैंस से ज्यादा दुश्मन हैं। “उनके खिलाफ मेरे सारे इंटरव्यू इसलिए लोकप्रिय हो रहे हैं क्योंकि इस देश में उनके बहुत सारे दुश्मन हैं। बहुत से लोग उन्हें पसंद नहीं करते। तो इससे वो सुपरस्टार कैसे बन जाते हैं? खुद को सुपरस्टार घोषित करने से कोई सुपरस्टार नहीं बन जाता। शाहरुख खान का खुद को आखिरी सुपरस्टार कहना आत्ममुग्धता जैसा है।”

उन्होंने आगे कहा, “जब मैंने कहा था, ‘सलमान रावण से भी ज्यादा घमंडी है’, तो लोगों ने मेरी बात पर यकीन कर लिया था। सलमान पिछले 33 सालों से खुद की तारीफ करते आ रहे हैं।” बता दें कि इससे पहले, SCREEN को दिए एक इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने आरोप लगाया था कि खान परिवार ने दबंग का अनुचित श्रेय लेने की कोशिश की। “सलमान का इसमें कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं है और पिछले 25 सालों से नहीं है। वह काम पर आकर एहसान करते हैं। उन्हें सेलिब्रिटी होने की शान में ज्यादा मजा आता है, अभिनय में उनकी कोई रुचि नहीं है। वह एक गुंडा है। मुझे दबंग से पहले इस बात का पता नहीं था। सलमान बदतमीज है, गंदा इंसान है।”