Abhijeet Bhattacharya In Trouble: सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपने बेहतरीन गानों के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। वह अक्सर किसी न किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में बने ही रहते हैं, लेकिन इस समय सिंगर अपने एक बयान की वजह से मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल अभिजीत ने एक पॉडकास्ट में महात्मा गांधी को ‘पाकिस्तान के राष्ट्रपिता’ बता दिया था, जिसके बाद अब पुणे के एक वकील ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है।
क्या बोले थे अभिजीत भट्टाचार्य
सिंगर अभिजीत दिसंबर 2024 में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे, जहां उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई चीजें शेयर की। साथ ही सलमान खान, शाहरुख खान के बारे में भी बात की। इस दौरान उन्होंने बातों-बातों में कहा कि महात्मा गांधी भारत नहीं, बल्कि पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे। संगीतकार आरडी बर्मन महात्मा गांधी से बड़े थे। आरडी बर्मन म्यूजिक के राष्ट्रपिता थे।
सिर्फ इतना ही नहीं, अभिजीत ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता भारत के लिए नहीं, पाकिस्तान के लिए थे। भारत तो पहले से ही भारत था, पाकिस्तान को बनाया गया। गलती से महात्मा गांधी को यहां का राष्ट्रपिता बता दिया गया। जन्मदाता तो वो थे, पिता वो थे, दादा वो थे, नाना वो थे… सब कुछ वही थे।
वकील ने भेजा नोटिस
वहीं, अब इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस पर विवाद हो गया और पुणे के वकील असीम सरोदे ने अभिजीत को लीगल नोटिस भेज दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं वकील ने माफी की मांग भी की है। असीम सरोदे ने कहा है कि अभिजीत अपने बयान के लिए लिखित में माफीनामा दें। अगर ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा शुरू कर दिया जाएगा।
नोटिस में यह भी कहा गया है कि सिंगर ने सारी हदें पार कर दी हैं। गांधीजी ने हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे के आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास किया था। जब स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान राजनीतिक स्थिति भारत को दो राष्ट्रों में विभाजित करने की कगार पर थी, तो महात्मा गांधी ने कहा था कि मैं मर जाऊंगा पर विभाजन नहीं स्वीकार करूंगा। जब तक मैं जीवित हूं, भारत के विभाजन के लिए कभी सहमत नहीं होऊंगा।