Abhijeet Bhattacharya On Mahatma Gandhi: बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर्स में से एक अभिजीत भट्टाचार्य अक्सर अपने विवादों की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। फिर चाहें वह शाहरुख खान को लेकर हो या सलमान खान को लेकर, लेकिन इस समय सिंगर अपने एक इंटरव्यू को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल, अभिजीत हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट का हिस्सा बने, जहां उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई चीजें शेयर की।
उन्होंने पॉडकास्ट में स्टार्स को लेकर भी बात की और साथ ही महात्मा गांधी को लेकर एक विवादित बयान भी दे दिया, जो अब सुर्खियों में आ गया है। अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि महात्मा गांधी भारत नहीं, बल्कि पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे।
महात्मा गांधी को लेकर दिया विवादित बयान
पॉडकास्ट में सिंगर ने कहा कि संगीतकार आरडी बर्मन महात्मा गांधी से बड़े थे। आरडी बर्मन म्यूजिक के राष्ट्रपिता थे। सिर्फ इतना ही नहीं, अभिजीत ने महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बता दिया। अभिजीत ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता भारत के लिए नहीं, पाकिस्तान के लिए थे। भारत तो पहले से ही भारत था, पाकिस्तान को बनाया गया। ये गलती से महात्मा गांधी को यहां का राष्ट्रपिता बता दिया गया। जन्मदाता तो वो थे, पिता वो थे, दादा वो थे, नाना वो थे… सब कुछ वही थे।
बता दें कि अभिजीत भट्टाचार्य को म्यूजिक कंपोजर आरडी बरमन ने ही लॉन्च किया था। उन्होंने आशा भोसले के साथ बंगाली फिल्म के लिए पहला गाना गाया था। अपने करियर के शुरुआती दिनों में अभिजीत, आरडी बरमन के साथ स्टेज शो किया करते थे।
वहीं, उन्होंने इस पॉडकास्ट में शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर भी बात की। किंग खान को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने उनके लिए तब गाने गाए थे, जब वह काफी यंग थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या सिंगर की 17 साल में कभी एक्टर से मुलाकात हुई, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो पहले भी नहीं होती थी। अपनी बातचीत के दौरान एक्टर ने यह भी खुलासा किया कि शाहरुख के को-स्टार उन्हें हकला कहकर बुलाते थे। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।