Abhay Deol: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई सितारों ने फिल्म इंडस्ट्री में ‘नेपोटिज्म’ और ‘असमानता’ का जिक्र किया। कंगना रनौत, शेखर कपूर, अभिनव कश्यप और सोनू निगम के बाद अभय देओल ने भी इस बारे में एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके साथ भी ये सब हो चुका है। फिल्म ‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा’ में उन्हें सिर्फ एक सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर देखा गया, जब कि वह भी मेन लीड में थे। इसके ठीक उलट ऋतिक रोशन और फरहान अख्तर संग कैटरीना कैफ को भी मेन लीड के तौर पर देखा गया था। इस शिकायत के साथ अभय ने पोस्ट लिखा साथ ही कहा था कि अवॉर्ड्स फंक्शनों ने उन्हें काफी लेट डाउन किया है। अभय ने इस दौरान फिल्म फेयर (Filmfare) को ‘फैमिली फेयर’ तक कह डाला।
अभय के इस पोस्ट पर ढेरों रिएक्शन आए। वहीं सेलेब्स जैसे शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान औऱ दीया मिर्जा जैसे तमाम सेलेब्स ने भी कमेंट किए। यूजर्स ने इनमें से कई सेलेब्स के कमेंट देख कर हैरानी जताई कि उन लोगों ने उस बात को साफ साफ इग्नोर किया जिस बात का अभय देओल ने अपनी पोस्ट में जिक्र किया था। उल्टा वह सभी सेलेब्स फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की खूब तारीफ करते दिखे। ‘फरहान-ऋतिक को मेन लीड और मुझे सपोर्टिंग..’ सुशांत सिंह के सुसाइड के बाद बोल पड़े अभय देओल, Filmfare को बताया ‘फैमिली फेयर’
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने अभय के पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए लिखा- ‘मेरी फेवरेट मूवी..कई बार मैं फील करती हूं क्या वक्त था, 3 दोस्तों की क्या कमाल की स्टोरी है। इन तीनों की बॉन्डिंग से ज्यादा और कुछ जरूरी नहीं।’ सुजैन के इस पोस्ट को देख कर तो कई फैंस सुजैन पर भड़कने लगे। एक यूजर ने लिखा- अरे आपको दिख नहीं रहा यहां क्या बात हो रही है? तो किसी ने कहा- ‘थोड़ी शर्म करो, कैसे इग्नोर कर रही हो तुम पोस्ट के उस मेन पॉइंट को। लगता है कि तुमने ऐसी शिक्षा ही प्राप्त नहीं की है। मैं बताता हूं साफ शब्दों में..यहां तुम्हारे एक्स हसबेंड के बारे में और तमाम लोगों के बारे में बात हो रही है ना कि तुम्हारी ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ फिल्म के बारे में..।’
तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा- ‘सुजैन आप वास्तव में बहुत ही चालाक महिला हैं। जायज बात पर अभय बोलना चाह रहे थे, लेकिन आपने तो मुद्दा ही खत्म कर दिया। करण जौहर और सोनम कपूर तो अपना चेहरा साफ दिखाते हैं कि वह कितने मतलबी हैं लेकिन आप भी नकाबपोश हो, अपने पति की तरह।’
इस बीच शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने भी अभय के पोस्ट में कमेंट कर लिखा- ‘लोल, मैं फिर से कहूंगी कि तुम मेरे फेवरेट हो। सोचो तुम इस बात से बेशक ऊब जाओ। मैं तुम्हें चोरी चोरी भी देखती हूं, हमेशा शाइन करते रहो।’
इसके अलावा करणवीर बोहरा और मनोज बायपेयी जैसे स्टार्स ने भी अभय की पोस्ट को लाइक किया और सपोर्ट किया।
