Sushant Singh Rajput Suicide Case: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में कई बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस द्वारा शक जताया जा रहा है कि सुशांत ‘नेपोटिज्म’ का शिकार हो गए थे। नेपोटिज्म की वजह से ही वह डिप्रेशन में आए। ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर के बाद से इंडस्ट्री के कई एक्टर्स खुल कर सामने आ रहे हैं औऱ नेपोटिज्म पर अपनी राय और एक्सपीरियंस के आधार पर खुलासे कर रहे हैं।
कंगना रनौत, शेखर कपूर, अभिनव कश्यप और सोनू निगम ने इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसी बातों का खुलासा किया जिसे सुन कर सब हैरत में हैं। वहीं अब फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ फेम एक्टर अभय देओल ने भी सुशांत की मौत पर शोक जताने के बाद बताया कि इंडस्ट्री का हाल कैसा है और उनके साथ भी ये सब हो चुका है।
देओल फैमिली के सितारे अभय देओल ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अपने पोस्ट पर एक्टर अभय ने शिकायत के तौर पर लिखा है कि फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ और फरहान अख्तर को लीड रोल का दर्जा दिया गया। लेकिन उन्हें बतौर सपोर्टिंग एक्टर देखा गया। एक्टर अभय ने आगे कहा कि फिल्मफेयर अवॉर्ड असल में फैमिली फेयर अवॉर्ड है। अभय देओल ने बताई इंडस्ट्री की हालत तो ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ने किया कमेंट, फैंस कर रहे ट्रोल
साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में एक्टर ने तीन दोस्तों में से एक दोस्त का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। लेकिन फिल्म में एक्टर्स को अवॉर्ड देते समय बाकी फिल्म की कास्ट को मेन लीड और अभय को सपोर्टिंग रोल में नॉमिनेट किया था। इसको लेकर एक्टर अभय देओल ने लिखा- ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के टाइटल को मैं हर रोज जीता हूं। अपने स्ट्रेस को कम करने के लिए भी मैं ये फिल्म कई बार देखता हूं।’
https://www.instagram.com/p/CBnOqrHJzZk/
अभय ने आगे लिखा-‘मैं इस बात को यहां मेंशन करना चाहूंगा कि सारे अवॉर्ड फंक्शन ने मुझे काफी डिमोट किया था उस वक्त। फरहान , ऋतिक औऱ कैटरीना को मेन लीड रोल कहा गया था, जबकि मुझे ‘सपोर्टिंग एक्टर’ का दर्जा मिला। तो इंडस्ट्री का अपना ही लॉजिक है। ये फिल्म थी एक आदमी और महिला पर जो एक दूसरे से प्यार करते हैं, उस आदमी के दोस्त बहुत सपोर्टिव हैं। ऐसे में वो अपनी जिंदगी का एक अहम फैसला लेता है। इंडस्ट्री लॉबी में लोग आपके अगेंस्ट क्यों हो जाते हैं? बेशर्मी के साथ… मैंने भी अवॉर्ड फंक्शन्स का बॉयकॉट कर दिया है। लेकिन फरहान इससे बिलकुल संतुष्ट हैं। कल्की ने फिल्म ने बहुत अच्छा काम किया था।’