आपको बॉलीवुड की ऑलटाइम हिट फिल्म ‘आशिकी’ (Aashiqui) तो याद होगी। भला कैसे याद नहीं होगी। इस मूवी का एक-एक गाना आज भी लोगों के जहन में है। इसमें एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) और एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) की जोड़ी ने खूब नाम कमाया था। इनकी जोड़ी इस फिल्म से काफी पॉपुलर हो गई थी। राहुल ने इस मूवी से भले ही काफी नाम कमाया था मगर कुछ ही समय में वो इंडस्ट्री से गायब हो गए थे। मगर उन्होंने बिग बॉस में एंट्री कर धमाकेदार कमबैक किया था, लेकिन फिर वो अपना सिक्का नहीं जमाए थे। ऐसे में अब उन्हें लेकर जानकारी सामने आ रही है कि वो भोजपुरी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। हालांकि, वो इससे पहले भी भोजपुरी में काम कर चुके हैं।

भोजपुरी फिल्म पीआरओ सोनू निगम के अनुसार, राहुल रॉय ने भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने-माने डायरेक्टर और निर्माता साहिल सन्नी की फिल्म को साइन किया है। इस मूवी का टाइटल ‘मैडम जी आई लव यू’ बताया जा रहा है। इसका निर्माण खनडोवा फिल्म्स के बैनर तले किया जाएगा। निर्देशक साहिल सन्नी का फिल्म को लेकर कहना है कि इसकी कहानी सभी फिल्मों से अलग होने वाली है। फिल्म के हर एक किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आने वाले हैं। इसमें एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा।

आपको बता दें कि डायरेक्टर साहिल सन्नी के निर्देशन में कई बड़ी फिल्में बनी हुई हैं, जो भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। साहिल सन्नी मूलतः सीतामढ़ी के निवासी हैं। उन्होंने भोजपुरी में रवि किशन के साथ ‘साली बड़ी सतावेली’, ‘इलाहाबाद से इस्लामाबाद’, ‘निगाहें नागिन की’, ‘ई कईसन बिदाई’ जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन किया है। उनके निर्देशन की ‘मैडम जी आई लभ यू’ पांचवी फिल्म होगी। इसमें बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय लीड एक्टर होंगे और उनका साथ संजीव मिश्रा,उर्वशी भारतद्वाज,निशा सिंह ,वैष्णवी,दीपक पटेल, आर एस तिवारी अहम भूमिकाओं में रहकर देने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मूवी की शूटिंग अभी अगले महीने से शुरू होगी और इसे दिल्ली ,नैनीताल ,देहरादून और लखनऊ जैसे शहरों में शूट किया जाएगा।

गौरतलब है कि राहुल रॉय इससे पहले भी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसमें ‘मुजरिम’ और ‘ऐलान’ जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि, एक्टर को कोई खास नाम और पहचान यहां भी नहीं मिला है। अब ऐसे में देखना होगा कि इस बार वो साहिल सन्नी की फिल्म से अपना सिक्का जमा पाते हैं या नहीं।