बॉलीवुड एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और एक्टर अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन का आज जन्मदिन हैं। आराध्या आज यानी 16 नवंबर को अपना 11वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐश्वर्या ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर बेटी पर जमकर प्यार लुटाया है। एक्ट्रेस ने बेटी संग अपनी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर पोस्ट कर जन्मदिन की ढेरों बधाई देने के साथ ही अपनी फीलिंग्स शेयर की।
ऐश्वर्या राय ने लुटाया प्यार तो हो गईं ट्रोल
ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों एक दूसरे को लिप पर किस कर रहे हैं। इस तस्वीर के साथ ऐश्वर्या ने लिखा,”मेरा प्यार,मेरी जिंदगी। आई लव यू माई आराध्या।”
सोशल मीडिया यूजर्स को ऐश्वर्या की ये पोस्ट पसंद नहीं आई, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि ये हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। वहीं कई लोगों ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।
अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर आराध्या की तस्वीर शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा,”जन्मदिन मुबारक हो मेरी छोटी राजकुमारी! मैं तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।” अभिषेक की पोस्ट पर नीतू कपूर ने लिखा,”भगवान तुम्हें खुश रखे।” रितेश देशमुख ने लिखा,”हैप्पी बर्थडे डार्लिंग आराध्या-भगवान आपको आशीर्वाद दें।” अभिषेक के चचेरे भाई कुणाल रॉस (जया बच्चन के भतीजे) से शादी करने वाली तिलोत्तमा शोम ने लिखा: “जन्मदिन मुबारक हो।”
बॉबी देओल ने लिखा,”हेप्पी बर्थडे।” कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने लिखा,”भगवान इन्हें आशीर्वाद दें।” एक्टर सिंकदर खेर और दर्शन कुमार समेत तमाम लोगों ने आराध्या को जन्मदिन की बधाई दी है।
बता दें कि ऐश्वर्या राय अकसर अपनी बेटी के साथ उनका हाथ पकड़े हुए नजर आती हैं। इसके लिए लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं। बीते दिनों ऐश्वर्या और आराध्या का वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें दोनों एयरपोर्ट से बाहर आ रहे थे। वीडियो में आराध्या मस्ती में मटकते हुए चलती दिख रही थीं, जिसे लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया था।