कोरोना महामारी के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और आम आदमी पार्टी की सरकार आमने-सामने रही है। पहले मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को लेकर विवाद था तो अब यह विवाद कोविड वैक्सीन की किल्लत पर है। दोनों पार्टियों के सांसद, विधायक टीवी डिबेट्स पर भी एक-दूसरे से भिड़ते दिखे हैं। बीजेपी के उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी और आम आदमी पार्टी विधायक संजीव झा के बीच इसी तरह की एक बहस हो गई जहां आप विधायक ने मनोज तिवारी को चुनौती दे दी कि वो एक बार जमीन पर उतरकर मोहल्ला क्लिनिक देख लें।
रिपब्लिक टीवी के डिबेट शो, ‘पूछता है भारत’ पर आम आदमी पार्टी विधायक संजीव झा ने मनोज तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोहल्ला क्लिनिक क्या होता है इसका पता मनोज तिवारी को नहीं है। मनोज तिवारी जो अक्सर अरविंद केजरीवाल की मोहल्ला क्लिनिक्स पर सवाल उठाते हैं, उनकी बातों पर भड़क गए और पूछने लगे कि कोविड के दौरान क्या मोहल्ला क्लिनिक में टेस्टिंग नहीं हो सकती थी।
संजीव झा ने कहा, ‘मैं बुरारी का विधायक हूं, आप कल आ जाइए। मैं आपको दिल्ली के मिलन विहार के मोहल्ला क्लिनिक में इन्वाइट करता हूं। वहीं मिलिए, चाय पीते हैं साथ में। फिर मोहल्ला क्लिनिक क्या होता है, आपको समझाएंगे भी। पूरे दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक खुला है जहां प्राथमिक जांच होती है, इलाज होता है।’
भाजपा के सांसद @ManojTiwariMP जी और @Republic_Bharat के पत्रकार @aishkapoor जी को मोहल्ला क्लीनिक देखने का निमंत्रण देता हूं।
29 मई 2 बजे, मोहल्ला क्लिनिक, मिलन विहार, बुराड़ी। pic.twitter.com/fheXQ70tHD
— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) May 28, 2021
मनोज तिवारी ने उनकी बात काटते हुए कहा, ‘क्या मोहल्ला क्लिनिक में टेस्टिंग नहीं हो सकती? आपकी सरकार ने कहा है कि मोहल्ला क्लिनिक बंद है। मैं मोहल्ला क्लिनिक पर गया हूं। आप मोहल्ला क्लिनिक का नाम बता दो, हम वहां आ जाएंगे।’
संजीव झा ने मनोज तिवारी से कहा कि उन्हें मोहल्ला क्लिनिक और हेल्थ सेंटर में फर्क नहीं पता है, वो उन्हें इसका फर्क भी बता देंगे। वो बोले, ‘आप ये कह रहे हैं कि मोहल्ला क्लिनिक में क्यों नहीं कोविड मरीजों को भर्ती किया गया। मनोज तिवारी जी आप सांसद हैं, मैं कोई छोटी बात आपसे नहीं करना चाहता लेकिन आपको क्लिनिक और हेल्थ सेंटर में फर्क समझ में आना चाहिए।’
बुराड़ी से आप विधायक आगे बोले, ‘ये जो हॉस्पिटलाइजेशन होता है, हेल्थ सेंटर में होता है न कि क्लिनिक में। काश आप कभी दिल्ली के किसी मोहल्ला क्लिनिक में चले गए होते तो आपने पता होता कि मोहल्ला क्लिनिक में ट्रीटमेंट, 108 तरह के टेस्ट और दवाईयां ये तीनों फ्री मिलते हैं। लेकिन आप किसी मोहल्ला क्लिनिक में गए नहीं और मोहल्ला क्लिनिक हेल्थ सेंटर में फर्क नहीं समझते इसलिए आप या आपकी सरकार इस तरह की बात कर रही है।’