पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल गया है। आप के कार्यकर्ताओं में खुशी का महौल है। हालांकि बीच चुनाव में अरविंद केजरीवाल पर दिए गए बयान को लेकर कुमार विश्वास आप के निशाने पर हैं। पंजाब में जीत मिलने की खुशी में कई आप कार्यकर्ता और विधायक कुमार विश्वास के घर के बाहर इकट्ठा हो गए।
कुमार विश्वास के घर पहुंचे आप विधायक: आप विधायक नरेश बालियान अपने समर्थकों के साथ कुमार विश्वास के घर के बाहर पहुंच गए। नरेश बालियान ने कहा कि हम तो मिठाई खिलाने के लिए आए हैं। हालांकि आप कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होता देख पुलिस भी पहुंच गई। काफी देर तक जब कुमार विश्वास बाहर नहीं निकले तो बालियान ने ट्विटर पर लिखा कि “कवि को जीत की मिठाई खिलाने उनके घर गाजियाबाद गया तो उन्होंने मिठाई नहीं खाई। अब हमें पता है की कई महीने तक उन्हें नींद नहीं आयेगी। इसलिए नींद और BP की दवाई छोड़ कर जा रहा हूं, वो ज़रूर समय पर खा लेना कुमार विश्वास जी।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: आप नेता नरेश बाल्यान के इस ट्वीट पर अब लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राम चन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि “इतना घमंड मत करो, अभी दिल्ली में ऐसा कुछ आपने किया नहीं है। आपके एरिया की रोड 10 साल से नहीं बनी है।” गोपाल बंसल नाम के यूजर ने लिखा कि “मन तो था लेकिन सबके सामने कैसे खा सकते है? वैसे छोड़ कर आनी चाहिए था, क्या पता अकेले में ही खा लें।”
एक अन्य यूजर ने लिखा कि “पंजाब की राज्य सभा की सीट दिखाओ, शायद बाहर आ जाएं।” राम कृष्ण नाम के यूजर ने लिखा कि “मिठाई कवि को जरूर खिलाओ,उन्होने जितवाया है।” आनंद मुद्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “ये गलत तरीके की राजनीति है, संयम रखना बहुत जरूरी है।” राजीव भगत नाम के यूजर ने लिखा कि “नरेश बालियान जी मैं आपसे इस तरह की राजनीति की उम्मीद नहीं करता।” KPSINDIA नाम के यूजर ने लिखा के “यह सब केजरीवाल के कहने पर हुआ है।” श्याम नाम के यूजर ने “नरेश बालियान जी, जिसे आप मुख्यमंत्री बनाने जा रहे हो पंजाब में, पहले उसे नशामुक्ति केंद्र भेज दो”
ओम कश्यप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुमार विश्वास से इतनी नफरत क्यों? पार्टी को बनाने में तो उन्होंने भी बहुत मेहनत की थी।” सतीश नाम के यूजर ने लिखा कि “आप ने अभी तक कुमार विश्वास जी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया? आपके जवाब ना देने को क्या समझा जाये?” वीरेंद्र कसौधन नाम के यूजर ने लिखा कि “पंजाब में आम आदमी पार्टी के जीतने से कुमार विश्वास इतने दुखी हो गए कि उन्होंने माननीय विधायक नरेश बालियान जी के हाथों से मिठाई तक नहीं खाई।”
बता दें कि पंजाब चुनाव के दौरान कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानियों के साथ संबंध रखने के आरोप लगाए थे। इसके बाद कुमार विश्वास और नरेश बालियान के बीच ट्विटर पर तीखी बहस हुई थी।