मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyender Jain) फिर विवादों में हैं। उनका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है,जिसमें सत्येंद्र जैन बिस्तर पर लेटे-लेटे कुछ पढ़ रहे हैं। इसी दौरान वीडियो में एक शख्स को देखा जा रहा है, जो उनके पैरों की मालिश कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो को शेयर कर भाजपा नेता आप सरकार पर हमला कर रहे हैं और सत्येन्द्र जैन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। तो वहीं आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का कहना है कि सत्येन्द्र जैन (Satyender Jain) को चोट लगी थी। डॉक्टर की सलाह पर ही उन्हें थेरेपी दी जा रही है।
इसके अलावा कहा गया कि आक्सीजन की कमी के कारण सत्येंद्र जैन को कई बार एक्यूपंक्चर थेरेपी दी जाती है। आप ने कहा है कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा सत्येन्द्र जैन का मसाज इलाज का ही हिस्सा है। अब इस वीडियो पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी तंज कसा है।
मनोज तिवारी ने की टिप्पणी
मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘फितरती बेईमान अरविंद केजरीवाल की अपनी प्राइवेट पार्टी AAP के मंत्री तिहाड़ में कर रहे पार्टी और मौज मस्ती ! उम्मीद करता हूं कि इन्हें याद होगा कि ये जेल में मसाज ले रहे है।’
शर्लिन चोपड़ा ने कसा तंज
बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी सत्येन्द्र जैन का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा है। एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जेल में बंद सत्येंद्र जैन के मसाज का वीडियो आया सामने। दुनिया का वर्ल्ड क्लास जेल।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
शर्लिन चोपड़ा और मनोज तिवारी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जेल में सीसीटीवी कब से होने लगे।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मेरा तो जेल से भरोसा उठ गया है।’ दिनेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘केजरीवाल ने तो मोहल्ला क्लिनिक जेल मे भी खोल दिया।’ एक यूजर ने लिखा कि’ वर्ल्ड क्लास स्कूल , वर्ल्ड क्लास अस्पताल, वर्ल्ड क्लास जेल किसी को देखना है तो दिल्ली आ जाय ।’