आमिर और चड्ढा
आमिर की कैंची की धार उनके कई निर्देशक देख चुके हैं। वह अपनी फिल्म को लेकर कितने सीरियस रहते हैं, सभी जानते हैं। जब मोबाइल फोन के जरिए महेश भट्ट ने ‘गुलाम’ का निर्देशन करना चाहा, तो आमिर ने उनकी जगह विक्रम भट्ट को निर्देशक बनवाना मंजूर किया। ‘लाल सिंह चड््ढा’ आमिर खान ने हॉलीवुड स्टूडियो पैरामाउंट पिक्चर्स से बाकायदा ‘फॉरेस्ट गंप’ (1994) के अधिकार खरीद कर बनाई है।
इसकी पटकथा पर दस साल से भी ज्यादा समय तक अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने काम किया है। मगर आमिर खान ने बहुत फूंक-फूंक कर अतुल की पटकथा पर भरोसा किया। अतुल अभिनेता के रूप में तो मशहूर रहे हैं लेखक के रूप में नहीं। इसलिए आमिर में शुरुआत में उन्हें लेकर झिझक थी। मगर जब उन्होंने पटकथा सुनी तो हां कहने में देर नहीं लगाई।
इसके बाद लॉस एंजिलिस जाकर पैरामाउंट स्टूडियो से इस फिल्म के अधिकार खरीदे। फिल्म में आमिर ऐसे नायक की भूमिका में हैं जो ठीक से चल भी नहीं सकता मगर कई लोगों की जान बचाता है। अकेले आमिर नहीं है जिनका दिल टॉम हैंक्स की इस फिल्म पर आया। ‘जाने भी दो यारो’ बनाने वाले कुंदन शाह कभी इसी फिल्म को हिंदी में अनिल कपूर के साथ बनाने वाले थे। बहरहाल, बीते साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली यह फिल्म कोरोना महामारी के कारण साल भर लेट हो गई है और इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। लगभग तीन साल बाद आमिर की कोई फिल्म रिलीज होगी।
प्रियंका और किताब
प्रियंका चोपड़ा की लिखी किताब ‘अनफिनिश्ड’ बीते दिनों रिलीज हुई। कोई अभिनेत्री किताब लिखे इसका मतलब यह नहीं कि वह फुरसत में हैं। प्रियंका उन अभिनेत्रियों में से है जो बीते पांच सालों से बॉलीवुड में नहीं हॉलीवुड में ज्यादा सक्रिय रही हैं।
2016 में उन्होंने अपनी कंपनी पर्पल पेबल्स पिक्चर्स खोली और निर्माता बन गर्इं। इसके बाद हुआ यह कि बॉलीवुड की फिल्मों में उन्होंने दर्शन देना बंद कर दिया। बीते पांच सालों में उनकी रिलीज फिल्मों से इसका पता चलता है। उनकी पिछली फिल्म ‘द वाइट टाइगर’ बीते महीने अमेरिका के कुछ सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसमें राजकुमार राव के साथ आदर्श गौरव की प्रमुख भूमिका है।
प्रियंका इसकी कार्यकारी निर्माता हैं और इसमें मुरली देवड़ा के बेटे मुकुल देवड़ा की कंपनी ने भी पैसा लगाया है। यह गांव में चाय की दूकान चलाने वाले के उद्योगपति बनने की कहानी है। बीते महीने कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर हॉलीवुड निर्माता जॉन हर्ट जूनियर ने दिल्ली हाई कोर्ट से इस फिल्म की रिलीज रोकने का निवेदन किया था, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।
महेश बाबू बनेंगे राम
मधु मंतेना की रामायण पर बनने वाली तीन सौ करोड़ी 3डी फिल्म के लिए दीपिका पाडुकोन को सीता और ऋत्विक रोशन को रावण की भूमिका के लिए चुन लिया गया है। तलाश राम की है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक राम की भूमिका करने वाले कलाकार को ढूंढा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि महेश बाबू राम बनाए जा सकते हैं। हालांकि इससे पहले ‘बाहुबली’ फेम प्रभाष को राम बनाना चाहते थे, मगर मंतेना लेट हो गए। प्रभाष को पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली ओम राउत निर्देशित टी सीरीज की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में राम बना दिया गया, जिसमें कृति सेनन सीता और सैफ अली खान रावण बने हैं।