बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने बर्थडे पर फैंस को सरप्राइज दिया। एक्टर ने अपने 60वें जन्मदिन पर मीडिया से मुलाकात की और अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से सभी को मिलवाया। आमिर ने जैसे ही ये ऐलान किया हर तरफ इसकी चर्चा जोरों शोरों से होने लगी और हर कोई ये जानने को बेताब था कि गौरी कौन हैं। आपको बता दें, गौरी बेंगलुरु की रहने वाली हैं और आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में काम करती हैं।
गौरी स्प्रैट कौन हैं?
गौरी आधी तमिलियन और आधी आयरिश हैं और मुंबई में बीब्लंट सैलून चलाती हैं। उन्होंने 2004 में लंदन से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी का कोर्स किया था। जो जानकारी उन्हें लेकर सामने आई है उसके मुताबिक, गौरी का एक छह साल का बेटा भी है।
आमिर को लेकर क्या बोलीं गौरी?
गौरी ने अब आमिर खान को लेकर बात की है और जीवनसाथी को लेकर अपनी पसंद के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे ऐसा इंसान चाहिए था जो काइंड, केयरिंग और जेंटलमैन हो।” इस पर आमिर ने मज़ाकिया अंदाज में कहा, “और वो सब ढूंढ़ने के बाद तुमने मुझे पाया?”
कैसे शुरू हुई आमिर और गौरी की लव स्टोरी?
इवेंट के दौरान आमिर ने बताया था कि वह गौरी को 25 साल से जानते थे, लेकिन दो साल पहले ही उनकी दोबारा बातचीत शुरू हुई और तभी दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। गौरी का बॉलीवुड से कोई संबंध नहीं है और उन्होंने आमिर की अब तक सिर्फ दो फिल्में- लगान और दिल चाहता है ही देखी हैं।
गौरी के बारे में क्या बोले आमिर?
आमिर खान ने बताया कि उन्हें कोई ऐसा चाहिए था जो उन्हें सुकून दे, और गौरी ने उन्हें वही शांति दी। उन्होंने कहा, “मैंने गौरी को मीडिया अटेंशन के बारे में समझाने की कोशिश की है क्योंकि वह इसके लिए तैयार नहीं थीं। लेकिन उम्मीद है कि मीडिया उनके साथ नरमी से पेश आएगी।”
सलमान और शाहरुख से करवाई मुलाकात
मीडिया में पेश करने से एक दिन पहले आमिर ने गौरी को अपने करीबी दोस्तों सलमान खान और शाहरुख खान से मिलवाया। इसके अलावा, उन्होंने गौरी को अपने परिवार और बच्चों से भी परिचित कराया। जब मीडिया ने आमिर से पूछा कि क्या सलमान को भी अब अपनी ‘गौरी’ ढूंढ लेनी चाहिए, तो आमिर ने हंसते हुए कहा, “सलमान क्या ढूंढेगा अब?”
आमिर खान की इससे पहले दो शादियां हो चुकी हैं – पहली पत्नी रीना दत्ता से उन्हें दो बच्चे जुनैद और इरा हैं, और दूसरी पत्नी किरण राव से उनका बेटा आज़ाद है। अब गौरी स्प्रैट के साथ उनकी नई प्रेम कहानी सुर्खियों में है।