बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान और नूपुर शिखरे पारंपरिक रस्मों के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए। कपल ने 10 जनवरी को राजस्थान के उदयपुर के होटल ताज अरावली पैलेस में शादी की। जिसका पहला वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आ गया है। कपल ने क्रिश्चियन वेडिंग रचाई है।
सामने आए वीडियो में आइरा खान व्हाइट गाउन पहनकर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आइरा और नूपुर की शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
शादी में आमिर खान के साथ उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव ने खूब मस्ती की। इसी के साथ नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद भी दिया। आमिर खान की बेटी की शादी के सामने आए वीडियोज पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। आमिर खान के फैंस ने दोनों की शादी की खूब बधाइयां दी हैं।
आइरा खान और नूपुर शिखरे ने की क्रिश्चियन वेडिंग
25 साल की आइरा खान ने 38 साल के नूपुर शिखरे धूमधाम के साथ क्रिश्चियन वेडिंग की है। आमिर खान और उनकी मां जीनत हुसैन आइरा को स्टेज तक साथ लेकर गए। इसले बाद कपल ने एक-दूसरे का हाथ थामकर एक साथ रहने का वादा किया। दोनों ने एक दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर कीं। इसके बाद कपल ने रॉक ऑन के गाने ‘तुम हो तो’ पर शानदार डांस किया। इसके बाद नूपुर और आइरा ने आमिर, मां रीना दत्त, किरण राव, इमरान खान समेत पूरे परिवार के साथ फोटो क्लिक करवाई। फोटोशूट के बाद डिनर हुआ जिसमें मेहमानों को महाराष्ट्रियन, राजस्थानी और गुजराती खाना परोसा गया।
13 जनवरी को मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
बता दें कि उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद 13 जनवरी को आइरा और नुपुर मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में रिसेप्शन देंगे। इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल होगीं।
जानकारी के मुताबिक शादी के बाद अब दोनों का परिवार कल यानी 11 जनवरी को मुंबई के लिए रवाना हो जाएगा। बता दें कि आइरा खान और नूपुर शिखरे ने 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी। ताज लैंड एंड्स से दोनों की शादी रजिस्टर हुई थी। इस शादी में नूपुर की एंट्री काफी चर्चा में रही थी। क्योंकि नूपुर 8 किलोमीटर दौड़ लगाकर वेन्यू तक पहुंचे थे।
आइरा और नूपुर की लव स्टोरी
आइरा खान और नूपुर शिखरे के रिश्ते की बात करें तो दोनों के प्यार की शुरूआत साल 2020 में हुई थी। नूपुर आइरा के ट्रेनर थे। आइरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बात का खुलासा किया था कि नूपुर से जब उनकी मुलाकात हुई तब वह डिप्रेशन में थी। नूपुर और आइरा ने कभी अपने रिश्ते को छिपा कर नहीं रखा। दोनों को अकसर ही साथ में स्पॉट किया जाता है।