टीवी एक्टर आमिर अली और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी हाल ही में साथ नजर आए थे। जिसके बाद दोनों के डेटिंग की खबरें आने लगी इस मामले में अब आमिर अली ने चुप्पी तोड़ी है। आमिर अली ने एक वीडियो शेयर करके कहा है कि वो और शमिता दोनों सिंगल हैं और सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। आमिर अली ने ये भी कहा है कि वो किसी को गेट तक छोड़ने आ रहे हैं इसका मतलब ये नहीं है कि वो डेट कर रहे हैं। आमिर अली ने अपनी बात रखने के लिए शाहरुख खान का जिक्र भी किया है। आमिर अली से पहले शमिता शेट्टी ने भी अफेयर की खबरों पर नाराजगी जताते हुए इसे अफवाह बताया था।
आमिर अली ने वीडियो में क्या कहा है?
आमिर अली वीडियो में कहते हैं, ”मेरी मां हमेशा कहती है जेंटलमैन बनो। कोई भी मेरे घर आता है तो मैं उसे गेट तक छोड़ने जाता हूं। मेरी एक दोस्त आई थी और मैं उसे कार तक छोड़ने गया, एक दोस्त होने के नाते। वो बहुत बहुत क्लोज फ्रेंड है, बस। शाहरुख खान सर भी मैंने सुना है जब कोई मेहमान आता है तो दरवाजे तक छोड़ने जाते हैं, वो करें तो ठीक मैंने कर लिया तो…।”
शमिता शेट्टी ने क्या कहा था?
इससे पहले शमिता शेट्टी ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि देश में और भी मुद्दे हैं जिनपर लोगों को ध्यान देना चाहिए। शमिता ने कहा कि वो सिंगल हैं और लोगों को अपने काम से काम रखने की नसीहत भी दी।
क्यों उड़ी आमिर अली और शमिता शेट्टी के अफेयर की खबरें?
शमिता शेट्टी और आमिर अली हाल ही में एक्टर आशीष चौधरी के घर उनकी वेडिंग एनिवर्सरी की पार्टी में शामिल हुए थे। वहां से शमिता जब निकल रही थीं तो आमिर उन्हें छोड़ने गेट तक आए और कार में बिठाते वक्त गुड बाय किस भी दिया। ये मोमेंट कैमरे में कैद हो गया और जब वीडियो वायरल हुआ तो दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगी।
आमिर अली का हुआ है संजीदा शेख संग तलाक
आमिर अली फिलहाल सिंगल हैं, साल 2012 में आमिर और संजीदा की शादी हुई थी। साल 2019 में दोनों एक बेटी के माता-पिता बने, ये बेटी सरोगेसी के जरिए हुई थी। साल 2022 में आमिर और संजीदा ने अलग होने का फैसला कर लिया।
शमिता शेट्टी और राकेश बापट का हुआ है ब्रेकअप
शमिता शेट्टी साल 2021 में बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं। इस शो में राकेश बापट भी थे, शो के दौरान दोनों क्लोज आ गए और दोनों रिलेशनशिप में आ गए। बिग बॉस से बाहर आने के बाद दोनों अक्सर साथ में नजर आए लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। शमिता शेट्टी को शरारा गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। शमिता ने मोहब्बतें, जहर, बेवफा जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है। बिग बॉस ओटीटी से पहले शमिता शेट्टी बिग बॉस सीजन 3 में भी नजर आ चुकी हैं।