Happy Birthday Shamita Shetty: शरारा-शरारा गर्ल यानी शमिता शेट्टी 2 फरवरी को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। बीते साल शमिता शेट्टी के बर्थडे पार्टी में मनोरंजन जगत के कई सितारे पहुंचे थे। उससे कुछ दिनों पहले ही शमिता बिग बॉस का हिस्सा थी, इसलिए शो में बने उनके दोस्त भी उस पार्टी में शामिल हुए थे। टीवी और फिल्म एक्टर राकेश बापट (Raqesh Bapat) भी शमिता के बर्थडे का हिस्सा थे। अब जब उनका जिक्र हो ही गया है तो याद दिला दें कि एक्ट्रेस उस वक्त राकेश बापट को डेट कर रही थीं।
जी हां! बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में दोनों की लव स्टोरी शुरु हुई थी। इसके बाद शमिता ने बिग बॉस 15 में भी हिस्सा लिया था, वहां भी राकेश कुछ दिन के लिए उनका सपोर्ट बनकर गए थे। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही थी, सोशल मीडिया पर उनके नाम का हैशटेग भी चला था। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया और दोनों अलग हो गए। एक्टर्स के ब्रेकअप का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। दोनों ही इस टॉपिक को लेकर काफी प्राइवेट रहे।
क्यों अब तक शादी के बंधन में नहीं बंधी शमिता
राकेश बापट और शमिता शेट्टी के रिश्ते को देखकर फैंस को लगने लगा था कि वह एक दूसरे के लिए पर्फेक्ट हैं और उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और सिंगर नेहा भसीन की दोस्ती काफी पक्की हो गई थी। एक एपिसोड में शमिता को नेहा से अपनी पास्ट लाइफ के बारे में बात करते हुए रोते देखा गया था। शमिता ने बताया था कि उनके बॉयफ्रेंड की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी और वह उस गम से अब तक उभर नहीं पाई हैं।
इन लोगों संग जुड़ चुका है शमिता का नाम
वैसे तो शमिता शेट्टी के बॉयफ्रेंड की लिस्ट काफी लंबी है, लेकिन उनके जीवन में कोई ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया। शमिता शेट्टी का नाम राकेश बापट के अलावा इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह, हरमन बवेजा,आफताब शिवदासानी और उदय चोपड़ा के साथ जुड़ चुका है।
बी-टाउन में इन दिनों भी एक्ट्रेस के रिश्ते को लेकर चर्चा हो रही है। दरअसल कुछ दिनों पहले शमिता शेट्टी, आमिर अली के साथ नजर आई थीं। वह पैपराजी को पोज दे रही थीं, तभी आमिर ने आकर उन्हें पकड़ा और गाड़ी में बैठाने लगे। इस दौरान आमिर ने उन्हें गले लगाया और माथे पर किस किया। जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबर फैलने लगी। हालांकि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस खबर का खंडन करते हुए ऐसी अफवाह फैलाने वालों को जमकर लताड़ा है।