‘आज तक’ की एक लाइव डिबेट में संबित पात्रा कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर बिफरते दिखे। बीजेपी नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को जवाब देते हुए कहा- ‘देखिए मैं एक लिस्ट बना कर लाया हूं आज। मुन्नव्वर  फारुखी हिंदुओं के खिलाफ बोलता है, जब वो गिरफ्तार हो जाता है तो ये कहते हैं कि अरे ये बेचारा तो अनाथ है, इसको गिरफ्तार नहीं करना चाहिए था। दिशा रवि जब गिरफ्तार होती है तो कहते हैं ये तो बहुत बड़ी क्लाइमेट एक्टिविस्ट है।’

संबित पात्रा आगे कहते हैं- ‘ ये तीन दिन से एक ही बात बोल रहे हैं, जैसे जो हम सांस ले रहे हैं वो दिशा ही बनाकर भेज रही है बेंगलुरू से, वरना ये ऑक्सेजन भी नहीं होता। सरफूरा जरगर कोई है- वो अरेस्ट होती है तो कहते वो प्रेग्नेंट है, उसे गिरफ्तार नहीं करना चाहिए। वरवरा राव जेल में है… उसको छोड़ दो, क्योंकि वो सीनियर सिटीजन है, वो पफ यूज करता है, उसको अस्थमा है। जो ऐसे हैं उनको गिरफ्तार मत करो।’

पात्रा ने आगे कहा- ‘उमर खालिद जैसे लोग छोट-छोटे स्टूडेंट्स हैं बेचारे। इनको आपने गिरफ्तार करके जेल में बंद कर दिया है। ताहिर हुसैन पर भी यही कहते थे संजय सिंह जी। ताहिर हुसैन तो सच्चा देश भक्त है, वो तो अपने टैरेस के उपर गार्डन बना रहा था…। बुरहान को लेकर तो कुछ एंकर हैं जो, मैं नाम नहीं लूंगा, कहते हैं कि वो हेड मास्टर का बेटा है बेचारा। कितना आतंकित और शोषित था। तो इनके हिसाब से तो कोई गिरफ्तार ही नहीं होना चाहिए।’

बीजेपी नेता आगे बोलते हैं- ‘लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर, जो भारत रत्न हैं उनके खिलाफ ये कांग्रेस पार्टी इंवेस्टिगेशन कर सकती है। उनकी गिरफ्तारी की मांग कर सकती है… उनके लिए ट्वीट कर सकती है। ये दिशा रवि, और राहुल गांधी की बहन, क्या नाम है उसका ग्रेटा और मिया खलीफा- ये हिंदुस्तान की शान हैं? लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर शेम हैं… और ये ग्रेटा-खलीफा शान हैं?’

संबित पात्रा का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिय़ा में वायरल हो रहा है। पात्रा के इस वीडियो को बॉलीवुड डायरेक्टर अशोक पंडित ने भी री-ट्वीट किया और अपना समर्थन दिया। उन्होंले लिखा, ‘संबित भाई क्या sixer मारा है… बॉल सीधा स्टेडियम के बाहर। चिंता मत करिये… इस जमात को साथ मिलकर ठिकाने लगाएंगे।’

अशोक पंडित की इस प्रतिक्रिया पर तमाम यूजर्स भी कमेंट करने लगे। अविनाश नाम के यूजर ने लिखा- सभी अंधभक्त एक ही मंच पर बहुत मुश्किल से.. नया वीडियो मिला है फैला दो। पी वशिष्ठ नाम के यूजर ने कहा- देश भक्तों को इकट्ठे होकर इन्हें खदेड़ना चाहिए। ग़द्दार एक शब्द बोले, हमको हजारों लातें मारने में भी परहेज नहीं करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा- टूलकिट का हर साजिशकर्ता हुआ अब बेनकाब…।’